FIFA World Cup: फीफा विश्व कप में बरसेंगे करोड़ों, दुनिया की कोई लीग नहीं है आस- पास

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा. कतर में खेले जा रहे दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट में कुल 3641 करोड़ रुपए की राशि टीमों पर बरसेगी. पहले स्थान पर रहने वाली टीम को 347 करोड़ मिलेंगे. दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 248 करोड़ रूपये मिलेंगे. तीसरे और चौथे स्थान वाली टीम को क्रमशः 223 और 206 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी.