IPL 2025 Breaking News: आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले तक किसी भी टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला था, लेकिन लीग के 60वें मुकाबले में जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा, वैसे ही एक साथ तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गईं. गुजरात टाइटंस की जीत का सीधा फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को हुआ है. दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद गुजरात के 18 अंक हैं और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि बेंगलुरु और पंजाब 17-17 अंकों के साथ क्वालीफाई करने में सफल हुई हैं. अब एक स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स रेस में हैं.