IPL 2025MI Vs DC: सूर्यकुमार यादव की नाबाद 73 रनों की पारी के बाद जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर की धारदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से रौंद दिया और आईपीएल 2025 के प्लेऑफ का टिकट हासिल किया. मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी टीम है. उनसे पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं इस हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. अब गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब के बीच टॉप-2 स्थान के लिए दिलचस्प रेस है.