NDTV युवा : अमित पंघल बोले- अब ओलंपिक पर है नजर

49 किलोग्राम वर्ग में बॉक्सिंग में वर्ल्ड नंबर वन बॉक्सर और ओलंपिक गोल्ड मेडेलिस्ट को हराकर एशियाड में गोल्ड मेडल जीतने वाले अमित पंघल एनडीटीवी युवा में शरीक हुए और बताया कि उनका सारा फोकस ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने का है.