WPL 2023 के पहले दिन बने ढेरों रिकॉर्ड, जानें यहां पर

  • 3:8
  • Mar 05, 2023;
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का रंगारंग आगाज़ मुंबई में हो चुका है. पहला ही मुकाबला खेला गया मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच, जिसमें मुंबई ने 143 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. मुकाबला बेहद शानदार रहा. दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में बॉलीवुड अभिनेत्रियों कियारा आडवाणी, कृति सेनन और सिंगर एपी ढिल्लों ने ज़बरदस्त परफॉर्मेंस की. पहले मुकाबले का पहला टॉस जीता गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. लेकिन हरमन एंड कंपनी ने धड़ाधड़ा चौकों और छक्कों की बरसात कर उनके फैसले की धज्जियां उड़ा दी और स्कोर बोर्ड पर लगा दिए 207 रन.