IPL 2024: Rajasthan Royals को मिली लगातार चौथी हार, प्लेऑफ का अब क्या सीन? | NDTV India

आईपीएल प्लेऑफ के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स क्वालीफाई कर चुकी हैं, लेकिन अब बाकी बचे दो पोजीशन के लिए चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और लखनऊ जैसी टीमें रेस में बनी हुई हैं, हालांकि दिल्ली कैपिटल्स अपने सभी लीग मुकाबले खेल चुकी है इसलिए उसके प्लेऑफ की उम्मीद और बाकी टीमों के उलटफेर पर निर्भर करेगी. पॉइंट्स टेबल में केकेआर अपने 13 मुकाबले में 9 जीत और 3 हार के बाद 19 पॉइंट्स के साथ टॉप पोजीशन पर काबिज है, वही पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बावजूद राजस्थान रॉयल्स 13 मुकाबलों में 8 जीत और 5 हार के बाद 16 अंक के साथ केकेआर के बाद दूसरे पोजीशन पर बरकरार है.