इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

24.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और कसे हुए ओवर की समाप्ति| एक बड़ा विकेट भी इस ओवर से आये| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया था|

24.5 ओवर (0 रन) टर्न के साथ गेंद को डिफेंड कर दिया|


24.4 ओवर (1 रन) ओवर थ्रो के रूप में आया सिंगल!! रन आउट का मौका था नॉन स्ट्राइकर एंड पर पन्त के रूप में लेकिन बाल बाल बच गए| हार्दिक ने गेंद को डिफेंड किया था जो पॉइंट की तरफ गई थी| पन्त ने ये देखकर रन भागना चाहा, पॉइंट फील्डर द्वारा थ्रो हुआ| गेंदबाज़ ने हाथ लगाया और उनके हाथों से लगते हुए मिड ऑफ़ की तरफ गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

24.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

हार्दिक पांड्या अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं| भारत मुश्किल में पड़ता हुआ...

24.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा चौथा झटका| अपने वनडे करियर की दूसरी ही गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को मिली सफ़लता| केएल राहुल 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे|  लेग स्टंप पर डाली गई फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए राहुल| गेंद जैसे ही बल्ले पर लगी वैसे ही बल्ला राहुल के हाथ से छोटा| जिसके कारण शॉट में पॉवर नही मिल सका| बॉल शॉर्ट फाइन लेग की ओर हवा में गई| जहाँ पर फील्डर आदिल रशीद ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर पकड़ा कैच| राहुल अपने इस शॉट से काफ़ी निराश दिखे| 157/4 भारत| IND vs ENG: 3rd ODI: WICKET! KL Rahul c Moeen Ali b Liam Livingstone 7 (18b, 0x4, 0x6). IND 157/4 (24.2 Ov). CRR: 6.45

24.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

लियाम लिविंगस्टोन को गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...

23.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| पन्त ने इस गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ पुश किया और रन हासिल किया| 156/3 भारत, टीम को एक बड़ी साझेदारी की ज़रुरत|

23.5 ओवर (1 रन) पुश किया सीधे बल्ले से गेंद को लॉन्ग ऑन फील्डर की तरफ जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

23.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से जाकर गेंद को गैप में ढकेला और एक रन का मौका बनाया|

23.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

23.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में सीधे बल्ले से खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

23.1 ओवर (1 रन) हवा में थी गेंद मिड विकेट बाउंड्री की तरफ लेकिन फील्डर सैम से आगे गिर गई गेंद| आगे आकर गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला था लेकिन एलिवेशन नहीं मिल पाया|

22.6 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर पहुँची गेंद, रन नही मिल सका यहाँ पर|

22.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| जिसको राहुल ने पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

22.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को राहुल ने सीधे बल्ले से रोका|

22.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

22.2 ओवर (4 रन) चौका!! लैप शॉट!!! पन्त आदिल के ख़िलाफ़ कुछ अजीबो ग़रीब बल्लेबाज़ी करते हुए| अपने क्रीज़ में बैक गए और कीपर के ऊपर से गेंद को मार दिया| गैप था वहां पर जिसकी वजह से एक आसान सी बाउंड्री पन्त के खाते में गई| IND vs ENG: 3rd ODI: Rishabh Pant hits Adil Rashid for a 4! IND 150/3 (22.2 Ov). CRR: 6.72

22.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

22.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पन्त ने अजीब अंदाज़ में लेग साइड की दिशा में खेला| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद स्क्वायर लेग की ओर हवा में गई| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन उनकी पकड़ से गेंद काफ़ी दूर से एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई| जहाँ से बल्लेबाज़ को मिला चार रन| IND vs ENG: 3rd ODI: Rishabh Pant hits Adil Rashid for a 4! IND 145/3 (22.1 Ov). CRR: 6.54

21.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक और कसे हुए ओवर की समाप्ति| इस ओवर में भी कसी हुई गेंदबाज़ी हुई जिसपर बल्लेबाज़ ने समझदारी के साथ सिंगल बटोरे|

21.5 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पुश कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

21.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ गेंद को हीव किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

21.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

21.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में गेंद को खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

21.1 ओवर (1 रन) स्पिन के विरुद्ध जाकर गेंद को बैकफुट से कवर्स की तरफ पंच कर दिया और गैप से एक रन हासिल किया|

20.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! काफी समय के बाद भारत के लिए आती हुई बाउंड्री| करीब 35 गेंदों के बाद देखने को मिला एक बड़ा शॉट| आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद को पूरे पॉवर के साथ पन्त ने मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही संपर्क बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर और मिला सिक्स| IND vs ENG: 3rd ODI: It's a SIX! Rishabh Pant hits Adil Rashid. IND 137/3 (21.0 Ov). CRR: 6.52

20.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्वीप किया पन्त ने फाइन लेग की ओर गई बॉल मिड विकेट की दिशा से भागते हुए फील्डर ने गेंद को पकड़ा| लेकिन बल्लेबाजों ने तेज़ी से इसी बीच 2 रन पूरा कर लिया|

20.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए पन्त सिंगल लेना चाहते थे| लेकिन अंतिम समय पर राहुल ने माना किया|

20.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को पन्त ने रोका|

20.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए राहुल ने सिंगल लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

20.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को राहुल ने डिफेंड कर दिया|

मैच रिपोर्ट