इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (1 रन) पुश किया ऑफ़ साइड पर गेंद को और गैप से सिंगल हासिल किया| इस ओवर से महज़ 2 ही रन आये| 20 ओवर के बाद 128/3 भारत|

19.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से ऊपर की गेंद को राहुल ने बड़े आराम से डिफेंड कर दिया|


19.4 ओवर (0 रन) कसी हुई गेंदबाजी अली द्वारा| पूरी तरह से बल्लेबाज़ को दबाव में डालकर रखा है|

19.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

19.2 ओवर (0 रन) बैकफुट से राहुल ने इस गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला जहाँ से गैप नहीं मिल पाया|

19.1 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

18.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर 1 रन हासिल कर लिया|

18.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को पन्त ने रोका|

18.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को पन्त ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागते हुए 2 रन लिया|

18.3 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में राहुल ने खेलकर 1 रन पूरा किया|

18.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

18.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|

17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ एक और सफ़ल ओवर की हुई समाप्ति| 3 रन इस ओवर से आया विराट कोहली के विकेट के साथ| विकेट लाइन की गेंद को राहुल ने मिड ऑन की ओर पुश किया, रन नही हो सका|

17.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद रन नही हुआ|

केएल राहुल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

17.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! इनफॉर्म बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर से स्पिनर का हुए शिकार| मोईन अली की घूमती गेंद पर पूरी तरह से चकमा खा गए बल्लेबाज़| रूम बनाकर ऑफ़ साइड पर कट लगाने गए थे गेंद को लेकिन काफी टर्न होकर अंदर की तरफ आई गेंद और लेग स्टम्प को उड़ा गई| टीम इंडिया के लिए ये काफी बड़ा झटका| अब पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुका है भारत| काफी कम अंतराल पर टीम टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को पवेलियन भे दिया है इंग्लैंड के स्पिनरों ने यहाँ पर| 121/3 भारत| IND vs ENG: 3rd ODI: WICKET! Virat Kohli b Moeen Ali 7 (10b, 1x4, 0x6). IND 121/3 (17.4 Ov). CRR: 6.85

17.3 ओवर (1 रन) बैकफुट पर जाकर गेंद को खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

17.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला और सिंगल हासिल किया|

17.1 ओवर (1 रन) पुश किया ऑफ़ साइड पर गेंद को जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की गेंद को कोहली ने पैर निकालकर सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

16.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ रिषभ पन्त ने खोला अपना खाता| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

रिषभ पन्त बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...

16.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! सॉफ्ट डिसमिसल!! दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह लौटाया रशीद ने यहाँ पर| 67 रन बनाकर धवन भी लौट गए पवेलियन| गुगली डाली गई थी गेंद जिसे सिंगल के लिए मिड ऑन की तरफ पुश करना चाहते थे लेकिन हवा में मार बैठे गेंद| आदिल ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाई और एक आसान सा कैच पकड़ा रोल करते हुए| धवन काफी निराश दिखाई दिए यहाँ पर| गेंद की लाइन को पढने के बाद हवा में मार बैठे इस बार से काफी निराश हुए शायद| भारत को बैक टू बैक दो बड़े झटके लगते हुए| 117/2 भारत| IND vs ENG: 3rd ODI: WICKET! Shikhar Dhawan c & b Adil Rashid 67 (56b, 10x4, 0x6). IND 117/2 (16.4 Ov). CRR: 7.02

16.3 ओवर (2 रन) हलके हाथों से गेंद को ग्लांस कर दिया| फाइन लेग फील्डर से काफी दूर रही गेंद जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|

16.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को कोहली ने ड्राइव किया और गैप से सिंगल हासिल किया|

16.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर जिसे कट करते हुए धवन ने सिंगल हासिल किया|

15.6 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर पंच किया| लेकिन गैप निकालने में हुए नाकाम कोहली| फील्डर वहां मौजूद रन नही मिल सका|

15.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कोहली ने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

15.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइन की ओर फ्लिक करते हुए धवन ने सिंगल लिया|

15.3 ओवर (1 रन) कदमों का इस्तेमाल करते हुए कोहली ने गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 1 रन निकाला|

15.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट