विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 19, 2019

जोफ्रा आर्चर की आलोचना पर युवराज सिंह ने शोएब अख्‍तर की यूं ली चुटकी...

Read Time: 4 mins
जोफ्रा आर्चर की आलोचना पर युवराज सिंह ने शोएब अख्‍तर की यूं ली चुटकी...
शोएब अख्‍तर के ट्वीट का युवराज सिंह ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है..

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar)ने लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट के दौरान (England vs Australia, 2nd Test) बाउंसर लगने के बाद स्‍टीव स्मिथ (Steve Smith)के नीचे गिरने के बावजूद इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का हाल नहीं पूछने के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)को फटकार लगाई थी. शोएब ने कहा था कि यह बेशक बाउंसर खेल का हिस्‍सा है लेकिन जब बल्‍लेबाज इससे चोटिल होकर नीचे गिरता है तो शिष्‍टाचार यही कहता है कि गेंदबाज उसके पास पहुंचे और उसका हालचाल पूछे. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh)इस ट्वीट को लेकर शोएब अख्‍तर से चुहल करने से नहीं चूके. उन्‍होंने मजाकिया अंदाज में शोएब (Shoaib Akhtar) को याद दिलाया कि बाउंसर पर बल्लेबाज के चोटल होने के बाद उनका रवैया कैसा होता था. 'रावलपिंडी एक्‍सप्रेस' के नाम से लोकप्रिय रहे अख्तर (Shoaib Akhtar)ने रविवार को ट्वीट किया था, ‘बाउंसर खेल का हिस्सा हैं लेकिन जब भी गेंद बल्लेबाज के सिर पर लगती है और वह नीचे गिर जाता है तो यह शिष्टाचार है कि गेंदबाज उसका हालचाल पूछे. यह आर्चर ने अच्छा नहीं किया कि जब स्मिथ दर्द से कराह रहा था तब वह वहां से चला गया. मैं हमेशा सबसे पहले बल्लेबाज तक पहुंचता था.' युवराज ने शोएब (Shoaib Akhtar) के इस ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, ‘हां, आप पूछते थे. लेकिन आपके वास्तविक शब्द होते थे कि उम्मीद है आप ठीक होंगे क्योंकि कुछ और आने वाले हैं.'

ASHES 2019: स्टीव स्मिथ के तीसरे टेस्ट तक फिट होने की पूरी उम्मीद, लेकिन...

आर्चर की बॉलिंग ने सबका दिल जीता, पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने तारीफ में किए यह ट्वीट..

युवराज (Yuvraj Singh) ने इसके साथ ही एक छोटा सा वीडियो क्लिप भी डाला है जिसमें किरदारों को हंसते हुए देखा जा रहा है. लॉर्ड्स टेस्‍ट में डेब्‍यू करने वाले जोफ्रा आर्चर ने अपनी गेंदों की रफ्तार से ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाजों को खासा परेशान किया था. टेस्‍ट मैच के चौथे दिन आर्चर के स्पैल में स्मिथ दो बार चोटिल हुए. पहली बार गेंद उनके हाथ पर जबकि दूसरी बार गर्दन पर लगी. स्मिथ (Steve Smith) जब 80 रन बनाकर खेल रहे थे तब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर की 92.3 मील प्रति घंटे की रफ्तार से की गयी गेंद उनके गर्दन और सिर के बीच वाले हिस्से में लगी और वह गिर गए. ऐसे में उन्‍हें रिटायर्ट हर्ट होना पड़ा. हालांकि 46 मिनट बाद स्मिथ फिर से मैदान में उतरे थे और पहली पारी में 92 रन बनाने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद LBW हो गए थे.

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Pat Cummins big statement after lose first qualifier match vs kkr claiming win in qualifier 2 of ipl 2024
जोफ्रा आर्चर की आलोचना पर युवराज सिंह ने शोएब अख्‍तर की यूं ली चुटकी...
IPL 2023 RR vs PBKS :
Next Article
IPL 2023 RR vs PBKS :
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;