
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान कान के नीचे गर्दन पर गेंद लगने के कारण चोटिल हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को उम्मीद है कि वह वीरवार से हेडिंग्ले में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकेंगें. स्मिथ (Steven Smith) को एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंद लग गई थी. वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आ सके थे और आईसीसी के नए नियमों के हिसाब से उनके स्थान पर मार्नस लाबुशाने बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे थे,
Ouch!
— Jagg #msdian(@msdian_dhoni7) August 17, 2019
That hurts...
But must say Steven Smith has earned much more than he'd lost!
Gem of a player!!#TheAshes #Ashes2019 pic.twitter.com/LFdpOPeJph
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के चयन की प्रक्रिया शुरू, यह 'बड़ा बदलाव' होना लगभग तय
वेबसाइट ईएएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, "दो टेस्ट मैचों के बीच समय कम है. मुझे पांच-छह दिन तक परखा जाएगा. हर दिन, कई बार देखा जाएगा कि मैं किस तरह का महसूस कर रहा हूं और क्या प्रगाति हो रही है. मुझे उम्मीद है कि मैं तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उपलब्ध रहूंगा. यह निश्चित तौर पर मेडिकल स्टाफ के ऊपर निर्भर है. हमारी इस मसले पर बात होगी. मैं खेलने से पहले 100 फीसदी फिट होना चाहता हूं"
A rare pic of Bhutto jani holding the bat of Steven Smithpic.twitter.com/0wZfwll3Zx
— Rehan Qureshi (@Rehan_qureshi74) August 18, 2019
यह भी पढ़ें: एशेज सीरीज 2019 में क्रिकेट के स्तर से बेहद प्रभावित हैं सौरव गांगुली, किया यह ट्वीट..
स्मिथ ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए थे. दूसरे टेस्ट मैच में भी वह टीम को बुरी स्थिति से निकाल ले गए थे और इंग्लैंड को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया था. उन्होंने कहा, "मैं कुछ दिन अभ्यास करूंगा और तेज गेंदबाजों का सामना करूंगा ताकि मेरी प्रतिक्रिया के बारे में पता चल सके. कुछ टेस्ट हैं जो मुझे पास करने होंगे. अब इस बाबत यह समय ही बताएगा."
VIDEO: पिछले दिनों कोच सेलेक्शन प्रक्रिया के बाद सीवीसी के सदस्य प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.
कुल मिलाकर स्मिथ का तीसरे टेस्ट में खेलना या न खेलना पूरी तरह से मेडिकल स्टाफ के ऊपर निर्भर करता है. और अगर स्मिथ की चोट में प्रगति नहीं हुई, तो चिकित्सीय टीम उन्होंने खेलने की इजाजत नहीं ही देगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं