एशेज सीरीज 2019 में क्रिकेट के स्तर से बेहद प्रभावित हैं सौरव गांगुली, किया यह ट्वीट..
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) खेल के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेली जा रही क्रिकेट के स्तर को देखकर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अब बाकी टीमों को भी अपना स्तर ऊपर उठाना चाहिए.
- IANS
- Updated: August 19, 2019 12:41 PM IST

हाईलाइट्स
-
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा
-
सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 251 रनों से जीता था
-
लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच हो गया ड्रॉ
Ashes 2019: भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इंग्लैंड (England Cricket team) में एशेज सीरीज में खेली जा रही क्रिकेट से काफी ज्यादा प्रभावित हैं. गांगुली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (ENG vs AUS) के बीच खेली जा रही एशेज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है. एशेज 2019 (Ashes 2019) में बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) ने 251 रनों से जीत हासिल की थी जबकि लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने टेस्ट डेब्यू किया. अपने पहले टेस्ट में ही आर्चर में गेंदबाजी के प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान उनकी गेंद विपक्षी टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की गर्दन में लगी और उन्हें रिटायर होना पड़ा. दूसरी पारी में भी आर्चर की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तमाम परेशानी में नजर आए. सिर दर्द की शिकायत के कारण स्मिथ दूसरी पारी में बैटिंग के लिए नहीं उतरे. स्मिथ के 'बाहर' होने के बाद मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इंग्लैंड (England Cricket team) के खिलाफ रविवार को इस तरह से स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरने वाले पहले क्रिकेटर बने. उनके स्थान पर टीम में शामिल किए गए मार्नस लाबुशेन को भी बाउंसर से झटका दे दिया.
विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 11 साल के करियर को कुछ यूं किया याद, किया 'खास' ट्वीट
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) खेल के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेली जा रही क्रिकेट के स्तर को देखकर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि अब बाकी टीमों को भी अपना स्तर ऊपर उठाना चाहिए.
Promoted
MS धोनी के संन्यास पर बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कह दी यह बड़ी बात
The” Ashes “ series have kept test cricket alive .... upto rest of the world to raise their standards
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 18, 2019
गांगुली ने ट्वीट किया, 'एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है. अब बाकी देशों को अपना स्तर उठाना चाहिए.' तीसरे टेस्ट में दोनों टीमें गुरुवार को हेडिंग्ले मैदान पर आमने-सामने होंगी.
वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)