WICBPXI vs IND, 3-day Practice Match: टीम इंडिया की नई टेस्ट ड्रेस पर नजर दौड़ा लीजिए, रोहित शर्मा का अर्द्धशतक

WICBPXI vs IND, 3-day Practice Match: टीम इंडिया की नई टेस्ट ड्रेस पर नजर दौड़ा लीजिए, रोहित शर्मा का अर्द्धशतक

रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा बैटिंग के दौरान

एंटिगा:

मेजबान विंडीज के खिलाफ 22 अगस्त से खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले इकलौते टेस्ट मैच से पहले इकलौते तीन दिनी अभ्यास मैच में रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद 'टेस्ट टेम्प्रामेंट' का परिचय दिया है. इस मैच में टीम इंडिया पहली बार नई टेस्ट ड्रेस के साथ मैदान पर उतरी, जिस पर खिलाड़ियों के नाम और नंबर अंकित हैं. इस तीन दिनी मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद लंच तक भारत ने 47 ओवर में 3 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं. 

यह भी पढ़ें:  इन जवाबों से रवि शास्त्री ने मुख्य कोच पद की रेस में माइक हेसन को पीछे छोड़ दिया, खुलासा

भारत की शुरुआत तो ज्यादा अच्छी नहीं हुई. और लोकेश राहुल (36) और मयंक अग्रवाल (12) ने पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े. वहीं अजिंक्य रहाणे (1) भी ज्यादा देर विकेट पर टिकने में नाकाम रहे. 


यह भी पढ़ें:  धोनी ने लेह में बच्चों के साथ क्रिकेट खेली, फोटो हो गया वायरल, 'Album of training'

लेकिन जौथे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी की. और पहले टेस्ट के लिए अपनी बेहतर तैयारी का भी परिचय दे दिया. लंच के समय चेतेश्वर पुजारा 47 और रोहित शर्मा 54 रन बनाकर पिच पर नाबाद थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.