
पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) की बराबरी कर ली है. अकमल श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच (Pakistan vs Sri Lanka, 2nd T20I))में शून्य पर आउट हो गए थे. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के छोटे भाई उमर 84 टी-20 मैचों में 10वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं. श्रीलंका के दिलशान भी टी-20 में 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं. दिलशान ने अपने करियर में 80 टी-20 मैच खेले.
ट्विटर पर युवराज सिंह और केविन पीटरसन के बीच हुई नोकझोंक, यह है वजह ..
इस सूची में तीसरा नाम इंग्लैंड के ल्यूक राइट ( Luke Wright) का है जो 9 बार खाता नहीं खोल पाए थे. भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma)छह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं. उनके नाम अभी तक 98 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच दर्ज हैं. गौरतलब है कि टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भी श्रीलंका ने 35 रन से जीत हासिल की. इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पाकिस्तान टीम की यह सीरीज हार वाकई हर किसी को हैरान कर गई. पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने टीम को मजबूती देते हुए उमर अकमल (Umar Akmal) और अहमद शहजाद (Ahmed Shezad) जैसे बल्लेबाजों को वापस बुलाया था लेकिन ये दोनों बल्लेबाज नाकाम रहे.
शोएब अख्तर का खुलासा, 'वर्ल्डकप 2019 के बाद मो. शमी ने किया था फोन और कहा था....'
इस खराब प्रदर्शन के बाद उमर क्रिकेटप्रेमियों के निशाने पर रहे और उन्होंने उमर को खरी-खोटी सुनाई. एक फैन ने ट्वीट किया, 'उमर अकमल के लिए बैक टू बैक गोल्डन डक. सबसे खराब वापसी. ' एक फैन की रिएक्शन तो और भी रोचक थी. उसने लिखा, 'उमर अकमल ने अपनी दूसरी सेंचुरी 100 रन के अंतर से मिस कर दी.'
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं