विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 08, 2019

शोएब अख्तर का खुलासा, 'वर्ल्डकप 2019 के बाद Mohammed Shami ने किया था फोन और कहा था....'

Read Time: 10 mins
शोएब अख्तर का खुलासा, 'वर्ल्डकप 2019 के बाद Mohammed Shami ने किया था फोन और कहा था....'
Shoaib Akhtar का मानना है, Mohammed Shami रिवर्स स्विंग के किंग बन सकते हैं
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)ने विशाखापट्टनम टेस्ट (India vs South Africa, 1st Test) की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत को संभव बनाने वाले मोहम्मद शमी की जमकर प्रशंसा की है. शोएब का मानना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) रिवर्स स्विंग के बादशाह बन सकते हैं. एक तरह से शमी की कामयाबी का कुछ हद तक श्रेय लेने की कोशिश करते हुए 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने कहा, 'शमी तेज गेंदबाजी को लेकर उनके संपर्क में हैं और मैंने उन्हें रिवर्स स्विंग को खतरनाक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की सलाह दी थी.' अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह विचार व्यक्त किए. शोएब के अनुसार, Mohammed Shami ने वर्ल्डकप 2019 में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें फोन किया था (Shami called Shoaib Akhtar). शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मेहमान टीम के बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा ली थी. उन्होंने पांच विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया था.

Advertisement

गोल्डन डक' पर आउट हुए उमर अकमल तो नाराज फैन बोला, '100 रन से सेंचुरी मिस की..'

अख्तर को इस बात का मलाल है कि किसी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने उनसे सलाह नहीं मांगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की प्रशंसा करते हुए शोएब अख्तर ने कहा, ‘रोहित शर्मा एक के बाद एक शतक बना रहा है. मैं लगातार कहता रहा हूं कि रोहित को भारतीय टेस्ट टीम में होना चाहिए. यहां से वह महान टेस्ट खिलाड़ी बनेगा. टेस्ट क्रिकेटर के रूप में रोहित काफी प्रगति करेगा.' अख्तर ने कहा, ‘भारत की वर्ल्डकप 2019  में निराशा के बाद एक दिन शमी (Mohammed Shami) ने मुझे फोन किया और कहा कि वह दुखी है कि भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. मैंने उसे कहा कि मायूस मत हो और फिटनेस बरकरार रखो. घरेलू सीरीज आ रही है और मैं कह रहा हूं कि तुम अच्छा प्रदर्शन करोगे.' शोएब अख्तर के अनुसार, ‘मैंने शमी को कहा था कि मैं चाहता हूं कि वह तूफानी गेंदबाज बने जो बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दे. उसके पास स्विंग और सीम है, इसके अलावा उसके पास रिवर्स स्विंग की कला भी है जो उपमहाद्वीप में बेहद कम गेंदबाजों के पास है. मैंने उसे कहा कि वह रिवर्स स्विंग का बादशाह बन सकता है.'

पाकिस्तान के लिए 1997 से 2007 के बीच 46 टेस्ट में 178 विकेट चटकाने वाले 44 साल के अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, ‘अब आप देखिए कि उसने क्या किया है, उसने बेजान पिच (विशाखापट्टनम में) पर विकेट हासिल किए मैं उसके लिए बहुत खुश हूं.' अख्तर ने कहा कि वह पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों को सलाह देने को तैयार हें लेकिन कोई मदद की मांग की नहीं कर रहा.उन्होंने कहा, ‘दुखद है कि हमारे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मेरे से नहीं पूछ रहे कि वे कैसे अपनी गेंदबाजी में सुधार कर सकते हैं लेकिन शमी जैसे भारतीय गेंदबाज ऐसा कर रहे हैं. जहां तक मेरे देश का सवाल है यह दुखद स्थिति है.' अख्तर ने साथ ही विराट कोहली को गेंदबाज का कप्तान भी करार दिया.

Advertisement

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
T20 World Cup: विश्व कप से पहले USA की सभी टीमों को 'वॉर्निंग', बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज कर रचा इतिहास
शोएब अख्तर का खुलासा, 'वर्ल्डकप 2019 के बाद Mohammed Shami ने किया था फोन और कहा था....'
IPL 2024 Point Table Updated After Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants 67th Match, Know How will it Imapct to RCB and CSK
Next Article
IPL 2024 Point Table: मुंबई को हराकर भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊ, RCB, CSK पर होगा ये असर, देखें बाकियों का हाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;