यह 'बड़ा बदलाव' टेस्ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में पहली बार होगा

यह 'बड़ा बदलाव' टेस्ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में पहली बार होगा

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट

खास बातें

  • एशेज के साथ शुरू होगा बदलाव
  • 1 अगस्त से बर्मिंघम में खेला जाएगा पहला टेस्ट
  • इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट की तस्वीर के साथ जारी किया 'बदलाव'
लंदन:

अगले कुछ दिनों के भीतर टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. वास्तव में इस बदलाव के तहत वह होगा, जो टेस्ट क्रिकेट के करीब 142 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ. और इस बड़े बदलाव की शुरुआत होगी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले एशेज सीरीज के साथ. वैसे जो बात एशेज में होगी, वह वनडे और टी20 क्रिकेट में काफी समय से जारी है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार होगा. होता क्या आ रहा है कि टी20 और वनडे में खिलाड़ियों की टी-शर्ट पर उनका नाम और नंबर संख्या अंकित रहती है. लेकिन अब एशेज सीरीज के साथ ही अब आपको इसके दर्शन टेस्ट क्रिकेट में भी होंगे.

यह भी पढ़ें: इसलिए क्रिस गेल हुए भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर, इन दिग्गजों की हुई टीम में वापसी

इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि कर दी है. इसीबी ने अपने टेस्ट कप्तान जो रूट का फोटो उनके नाम वाली जर्सी और नंबर के साथ जारी किया है. इससे पहले साल की शुरुआत में ऐसी चर्चा थी कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस एशेज सीरीज से किट का आधुनिकीकरण होगा. इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा रूट का फोटो जारी करने के बाद क्रिकेट प्रशंसकों इस नए अंदाज पर सकारात्मक व नकारात्मक दोनों ही तरह का नजरिया पेश किया है.


 यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल को जन्मदिन पर दिग्गजों ने दी बधाई, रोहित शर्मा ने खोल दी 'निकनेम' की पोल

VIDEO: वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से मात दी थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com