सुनील गावस्‍कर बोले-ऋषभ पंत की जगह श्रेयस अय्यर हैं वनडे में नंबर 4 के लिए अच्‍छा विकल्‍प, यह बताई वजह..

सुनील गावस्‍कर बोले-ऋषभ पंत की जगह श्रेयस अय्यर हैं वनडे में नंबर 4 के लिए अच्‍छा विकल्‍प, यह बताई वजह..

Sunil Gavaskar टेस्‍ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्‍लेबाज थे

खास बातें

  • दूसरे वनडे में अय्यर ने खेली 71 रन की पारी
  • कहा, श्रेयस को मिले मध्‍य क्रम में स्‍थायी जगह
  • पंत पांचवें/छठे क्रम पर खेल सकते हैं स्‍वाभाविक खेल
नई दिल्ली:

West Indies vs India: टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टीम इंडिया (Indian Team) की वनडे टीम (ODI Team)में चौथे क्रम पर बैटिंग के लिहाज से युवा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बेहतरीन विकल्‍प बताया है. 'सनी' का मानना है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant)की तुलना में श्रेयस अय्यर वनडे इंटरनेशनल मैचों में चौथे स्थान के लिए बेहतर विकल्प हैं और भारतीय मध्यक्रम में उन्हें स्थायी जगह मिलनी चाहिए. रविवार को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ (West Indies vs India) दूसरे वनडे मैच (2nd ODI) में श्रेयस ने 68 गेंद में 71 रन की पारी खेली और भारतीय टीम की 59 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई. गावस्कर ने ‘सोनी टेन' चैनल से कहा, ‘‘मेरे नजरिये से ऋषभ पंत,  महेंद्र सिंह धोनी की तरह पांचवें या छठे स्थान पर फिनिशर के रूप में बेहतर हैं क्योंकि यहीं वह अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकता है.'

IND vs WI: विराट के शतक पर फैन ने किया ट्वीट, 'मशीन बढ़ि‍या काम कर रही है..'

अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय टीम में चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने के दावेदार हैं लेकिन टीम प्रबंधन फिलहाल 50 ओवर के प्रारूप में इस स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज पंत (Rishabh Pant) को मौके दे रहा है. गावस्‍कर ने कहा, ‘‘विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा अगर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं और 40-45 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो पंत चौथे नंबर पर ठीक है लेकिन अगर 30-35 ओवर तक बल्लेबाजी करनी है तो मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चौथे और पंत (Rishabh Pant) पांचवें स्थान पर होना चाहिए.' टी20 सीरीज में अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे अय्यर ने कप्तान विराट कोहली (120) के साथ 125 रन की साझेदारी भी की जिससे भारत निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 279 रन बनाने में सफल रहा.


IND vs WI 2nd ODI: भुवनेश्‍वर ने रोस्‍टन चेज का पकड़ा बेहतरीन कैच, देखें VIDEO

घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की प्रशंसा करते हुए गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘उसने मौके का फायदा उठाया. वह पांचवें नंबर पर उतरा. उसके पास काफी ओवर थे और कप्तान विराट कोहली उसके साथ खेल रहा था. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता क्योंकि कप्तान आपके ऊपर से दबाव कम करता है.' उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट में सीखने की सर्वश्रेष्ठ जगह गेंदबाजी छोर है. विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहा था तो श्रेयस अय्यर यही कर रहा था.' दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अय्यर (Shreyas Iyer) इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छी फॉर्म में थे लेकिन उन्हें वर्ल्‍डकप 2019 के लिए टीम में जगह नहीं मिली. गावस्कर का हालांकि मानना है कि इस युवा को अब एकदिवसीय क्रिकेट में अधिक मौके मिलने चाहिए.

गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर इससे उसे भारतीय मध्यक्रम में अधिक स्थायी जगह बनाने में मदद नहीं मिलेगी तो पता नहीं कि किससे मिलेगी.' उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले खेले पांच मैचों में उसने (श्रेयस ने) दो अर्धशतक जड़े और 88 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया. उसने कुछ भी ऐसा गलत नहीं किया कि उसे वर्ल्‍डकप  टीम में जगह नहीं मिले लेकिन यह अतीत की बात है.'गावस्कर ने कहा, ‘अब उसने (श्रेयस ने) वापसी की है और पहले ही मौके में 71 रन बनाए. इसलिए मुझे लगता है कि उसे अधिक मौके मिलने चाहिए.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद से किया इनकार



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)