इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम में चयन को लेकर माइकल वॉन के तंज का आदिल राशिद ने दिया यह जवाब...

इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम में चयन को लेकर माइकल वॉन के तंज का आदिल राशिद ने दिया यह जवाब...

चयनकर्ताओं ने राशिद को भारत के खिलाफ पहले टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड टीम में स्‍थान दिया है

खास बातें

  • वॉन ने आदिल राशिद के चयन को हास्‍यास्‍पद बताया था
  • कहा था, वे चार दिन के क्रिकेट का बोझ भी नहीं झेल सकते
  • जवाब में राशिद बोले, वॉन की बात को कोई नहीं सुनता
लंदन:

टीम इंडिया के खिलाफ एक अगस्‍त से होने वाले पहले टेस्‍ट मैच के लिए इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. चयनकर्ताओं ने हैरतअंगेज फैसला लेते हुए लेग स्पिनर आदिल राशिद को टीम में वापस बुलाया है. मजे की बात यह है कि आदिल राशिद ने दिसंबर 2016 में भारत दौरे के बाद टेस्ट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी लेकिन सिलेक्‍टर्स ने वापसी का रास्‍ता बनाते हुए लगभग दो साल बाद उन्‍हें फिर लाल गेंद सौंपने का फैसला किया है. चयनकर्ताओं का यह फैसला इंग्‍लैंड टीम के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन को रास नहीं आया है. इंग्‍लैंड के दिग्‍गज बल्‍लेबाज रह चुके वॉन ने इस फैसले पर सिलेक्‍टर को आड़े हाथ लेते हुए तल्‍ख टिप्‍पणी की है. वॉन ने एक ट्वीट में कहा, ' आखिरकार हमने ऐसे खिलाड़ी को चुना है जो टेस्‍ट टीम में चार दिन के क्रिकेट का बोझ भी नहीं झेल सकता. भूल जाइए वह अच्‍छा है या नहीं, मैं इस फैसले को बेहद हास्‍यास्‍पद मानता हूं.'

बर्मिंघम टेस्‍ट से पहले आर. अश्विन की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता...

वैसे राशिद ने वॉन के इस कमेंट का जवाब देने में ज्‍यादा देर नहीं लगाई. बीबीसी स्‍पोर्ट्स के साथ बातचीत में राशिद ने वॉन के बयान को मूर्खतापूर्ण बताया. उन्‍होंने कहा कि ऐसे बयानों का कोई मतलब नहीं है. कलाई से गेंद को स्पिनर कराने वाले इस बॉलर ने कहा, 'वे (वॉन) काफी कुछ कह सकते हैं.उन्‍हें लगता है कि लोग इसे सुनेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि लोग सुनते हैं.'


BBC ने इमरान खान की जगह इस क्रिकेटर की दिखा दी फुटेज, बाद में माफी मांगी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा की. मेजबान इंग्लैंड ने एसेक्स के तेज गेंदबाज जेमी पोर्टर को पहली बार टीम में मौका दिया है. 25 साल के पोर्टर ने 61 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. पोर्टर ने 2017 में पहले काउंटी चैम्पियनशिप में 75 विकेट हासिल किए थे. उन्हें चोट से उबर रहे क्रिस वोक्स की जगह टीम में स्‍थान दिया गया है. आदिल राशिद का टेस्‍ट के लिए बुलावा इस लिहाज से भी आश्‍चर्यजनक है क्‍योंकि उन्‍होंने यॉर्कशायर के साथ जो करार किया था, उसमें भी उन्‍हें इस सीजन में रेड बॉल से खेली जाने वाली काउंटी चैंपियनशिप से बाहर रखा गया है. काउंटी चैंपियनशिप में खेलना लंबे समय से टेस्‍ट टीम में चयन का आधार रहा है. केवल माइकल वॉन ही नहीं, यॉर्कशायर काउंटी टीम के मुख्‍य कार्यकारी मार्क ऑर्थर भी राशिद के टेस्‍ट टीम में चयन के फैसले से हैरत में है. उन्‍होंने कहा, 'हमें इस बात की हैरानी है कि इंग्‍लैंड ने इस सीजन में रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद उन्‍हें टेस्‍ट टीम में जगह दी है.' बहरहाल, इंग्‍लैंड के चयनकर्ताओं का मानना है कि राशिद राशिद अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकते हैं. वैसे, राशिद ने अपनी गेंदबाजी से वनडे सीरीज में सबको प्रभावित किया था. राशिद भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने थे. वनडे सीरीज के दो मैचों में उन्‍होंने टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली को बोल्‍ड किया था.

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट कोहली में यह बात है कॉमन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है...
जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडसरन, जॉनी बेयरस्‍टॉ (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलेस्टर कुक, सैम कुरेन, कीटन जेनिंग्स, डेविड मलान, जेमी पोर्टर, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स.