विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2018

प्रैक्टिस मैच: एसेक्‍स के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने किया कमजोर प्रदर्शन

प्रैक्टिस मैच: एसेक्‍स के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने किया कमजोर प्रदर्शन
भारतीय टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाए
चेम्सफोर्ड:

एसेक्‍स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन उत्‍साह बढ़ाने वाला नहीं रहा है. इस अभ्यास मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 395 रन बनाए लेकिन इसके बाद एसेक्स ने उसे पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया और दिन का खेल खत्म होने पर पांच विकेट खोकर 237 रन बना लिए.एसेक्स की टीम अब भी 158 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं.

विराट कोहली ब्रिगेड के लिए खतरा साबित हो सकते हैं इंग्‍लैंड के ये 4 क्रिकेटर ...

भारत ने दूसरे दिन छह विकेट पर 322 रन से आगे खेलते हुए पहली पारी में 395 रन बनाए. टीम के लिए दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहली गेंद पर ही दिनेश कार्तिक (82) का विकेट गंवा दिया जिन्हें पाल वाल्टर ने पवेलियन भेजा. कार्तिक ने 95 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे. हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने 82 गेंद में आठ चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली जबकि ऋषभ पंत 34 रन बनाकर नाबाद रहे. एसेक्स की ओर से वाल्टर ने 113 रन देकर चार जबकि मैट कोल्स ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए. इसके जवाब में एसेक्स की शुरुआत भी काफी अच्छी नहीं रही. टीम ने 45 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों निक ब्राउन (11) और वरुण चोपड़ा (16) के विकेट गंवा दिए. ब्राउन को उमेश जबकि चोपड़ा को ईशांत ने रनआउट किया.

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

कप्तान टॉम वेस्ले (57) और माइकल काइल पेपर (68) ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला. वेस्ले अपनी इस पारी के दौरान काफी अच्छी लय में दिखे लेकिन तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच दे बैठे. उन्होंने 89 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके जड़े. ईशांत ने इसके बाद पेपर को बोल्ड किया. उन्होंने 74 गेंद का सामना करते हुए 15 चौके मारे. उमेश ने ऋषि पटेल (19) को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराके एसेक्स का स्कोर पांच विकेट पर 186 रन कर दिया. दिन का खेल खत्म होने पर जेम्स फास्टर 23 रन जबकि वाल्टर 22 रन बना चुके थे. भारत की तरफ से ईशांत और उमेश ने दो-दो और शारदुल ने एक विकेट झटका. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: