विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2018

Ind vs Eng Test Series: विराट कोहली ब्रिगेड के लिए खतरा साबित हो सकते हैं इंग्‍लैंड के ये 4 क्रिकेटर ...

Ind vs Eng Test Series: विराट कोहली ब्रिगेड के लिए खतरा साबित हो सकते हैं इंग्‍लैंड के ये 4 क्रिकेटर ...
भारत और इंग्‍लैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज बेहद संघर्षपूर्ण होने की संभावना है (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

क्रिकेटप्रेमियों की निगाह अब भारत और इंग्‍लैंड के बीच अगले माह से प्रारंभ हो रही पांच टेस्‍ट मैच की सीरीज पर टिकी हुई हैं. दोनों देशों के बीच यह सीरीज बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण होने की उम्‍मीद है. भले ही विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया इस समय टेस्‍ट क्रिकेट में नंबर वन है लेकिन अपने घरू मैदान पर इंग्लिश टीम उसके लिए 'कठिन पहेली' साबित हो सकती है. सीरीज में भारतीय बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन स्विंग गेंदबाजी के मददगार विकेट पर कैसा रहता है, सीरीज का नतीजा बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा. इस लिहाज से इंग्‍लैंड ही नहीं दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ स्विंग बॉलर जेम्‍स एंडरसन का टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के साथ 'मुकाबला' देखने लायक रहेगा. स्पिन गेंदबाजी में आदिल राशिद और मोईन अली की जोड़ी भी भारतीय बल्‍लेबाजों की परीक्षा ले सकती है. मोईन ने भारत के खिलाफ अपने मैदान पर हुई टेस्‍ट सीरीज में गेंद से अच्‍छा प्रदर्शन किया था. बल्‍लेबाजी में मेजबान टीम के प्रदर्शन का दारोमदार बहुत कुछ कप्‍तान जो रूट और ओपनर एलिस्‍टर कुक पर होगा. वैसे तो क्रिकेट के खेल में परिणाम का कोई भी पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है लेकिन सीरीज में इंग्‍लैंड के ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं...

टेस्‍ट सीरीज भारत के टॉप 5 बल्‍लेबाजों के लिए चुनौती, जानें विदेशों में कैसा रहा प्रदर्शन

लंबी पारी खेलने में माहिर हैं एलिस्‍टर कुक
बाएं हाथ के एलिस्‍टर कुक को इंग्‍लैंड ही नहीं, मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ ओपनरों में शुमार किया जाता है. उनके टेस्‍ट रिकॉर्ड इस बात के गवाह है.  31 वर्षीय कुक ने अब तक 156 टेस्‍ट मैचों में 32 शतक की मदद से 12,145 रन बनाए हैं. कुक विकेट पर जमकर बल्‍लेबाजी करने में माहिर है और अपनी लंबी पारियों से विपक्षी टीम के लिए सिरदर्द साबित होते हैं. क्रिकेट जगत में इस समय यह चर्चा आम है कि सचिन तेंदुलकर के टेस्‍ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को कुक अपने नाम पर कर सकते हैं. कुक ने हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ इंग्‍लैंड लायंस की ओर से शतक जमाने हुए अपने शानदार फॉर्म में होने का परिचय दिया है. भारत के खिलाफ कुक का रिकॉर्ड वैसे भी शानदार रहा है. टीम इंडिया के खिलाफ वे 25 टेस्‍ट में 50.09 के औसत से 2104 रन बना चुके हैं, इसमें छह शतक शामिल हैं. कुक ने अपना सर्वोच्‍च टेस्‍ट स्‍कोर 294 रन भारत के खिलाफ ही बनाया था.

भारत-इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज में यह चुनौती भी होगी अश्विन और जडेजा के सामने

बल्‍लेबाजी में कमाल कर रहे जो रूट
जो रूट मौजूदा क्रिकेट के सबसे प्रतिभावान बल्‍लेबाजों में शामिल किए जाते हैं. भारत के विराट कोहली, इंग्‍लैंड के जो रूट, न्‍यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टीव स्मिथ को मौजूदा विकेट के चार प्रमुख स्‍तंभ माना जाता है. टेस्‍ट क्रिकेट में रूट का औसत 50 रन प्रति मैच से ऊपर है और विकेट पर सेट होने के बाद उन्‍हें आउट करना आसान नहीं होता. खास बात यह है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में रूट ने दो शतक जमाकर जोरदार फॉर्म दिखाया है. भारतीय गेंदबाजों को इंग्‍लैंड टीम के कप्‍तान का विकेट हासिल करने के लिए मजबूत रणनीति बनाकर उतरना होगा. भारत के खिलाफ रूट ने अब तक 11 टेस्‍ट खेले हैं जिसमें 68.87 के औसत से 1102 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं. इंग्‍लैंड के मैदान पर तो भारत के खिलाफ उनका बैटिंग औसत 103.60 का है. पांच टेस्‍ट में उन्‍होंने दो शतक की मदद से 518 रन बनाए हैं.

जसप्रीत बुमराह ने बताया, 'विदेशी दौरे पर जाने से किस तरह बनाते हैं योजना'

बल्‍लेबाजों के लिए चुनौती एंडरसन की स्विंग बॉलिंग
इंग्‍लैंड के जेम्‍स एंडरसन 35 वर्ष के हो चुके हैं. क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव में वे दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज को अपने लिए यादगार बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहेंगे. भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को वर्ष 2014 में इंग्‍लैंड में हुई टेस्‍ट सीरीज में एंडरसन के सामने विराट कोहली का संघर्ष अच्‍छी तरह से याद होगा. एंडरसन की स्विंग होती गेंदों के आगे विराट उस सीरीज में असहाय से नजर आ रहे थे. 2014 में इंग्‍लैंड में हुई पांच टेस्‍ट मैचों की इस सीरीज में ऐसा लग रहा था कि एंडरसन के आगे विराट दबाव में आ रहे हैं. सीरीज के पांच मैचों में चार बार एंडरसन ने ही उन्‍हें आउट किया. एंडरसन ने अब तक भारत के खिलाफ 22 टेस्‍ट में 28.17 के औसत से 86 विकेट लिए हैं. इंग्‍लैंड में खेले गए टेस्‍ट में तो उनका रिकॉर्ड भारत के खिलाफ और भी प्रभावशाली है. एंडरसन ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर 12 टेस्‍ट में 25.88 के औसत से 60 विकेट लिए हैं. वैसे भी एंडरसन टेस्‍ट क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं. सीधी सी बात है, गेंदबाजी में अगर एंडरसन चले तो भारतीय बल्‍लेबाजों की खैर नहीं.

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और विराट के बीच यह बात है कॉमन

गेंद और बल्‍ले, दोनों से ही उपयोगी बेन स्‍टोक्‍स
अपने व्‍यवहार के कारण बेन स्‍टोक्‍स भले ही विवादों के केंद्र रहे हो लेकिन हरफनमौला के तौर पर उनकी उपयोगिता पर कोई संदेह नहीं कर सकता. स्‍टोक्‍स बल्‍ले और गेंद, दोनों से किसी भी मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं. स्‍टोक्‍स ने 42 टेस्‍ट में 34 के आसपास के औसत से 2579 रन बनाए हैं, जिसमें छह सैकड़े शामिल हैं. गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए उन्‍होंने 98 विकेट हासिल किए हैं. भारत के खिलाफ अब तक उन्‍होंने 7 टेस्‍ट में एक शतक के साथ 345 रन बनाए हैं और उनका औसत 28.75 का रहा है. गेंदबाजी में उन्‍होंने भारत के खिलाफ 15 विकेट लिए है, 73 रन देकर पांच विकेट उनका पारी में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी विश्‍लेषण रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: