
रवींद्र जडेजा और रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने के साथ अपनी गेंदबाजी रैंकिंग को भी बेहतर बनाना चाहेगी. आईसीसी की नवीनतम टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा तीसरे और अश्विन पांचवें स्थान पर काबिज हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ बर्मिंघम में एक अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले गेंदबाजों की इस सूची में शीर्ष पर काबिज हैं. जडेजा के 866 और अश्विन के 811 रेटिंग अंक हैं.
England will go into their 1,000th Test and the #ENGvIND series with the number one bowler in the @MRFWorldwide ICC Test Rankings - @jimmy9!
— ICC (@ICC) July 24, 2018
https://t.co/0SkoJ6kEb0 pic.twitter.com/M2vznKCa3o
With a 2-0 series win, Sri Lanka gained six points in the @MRFWorldwide Test Team Rankings, while South Africa fell by the same amount, staying ahead of Australia on decimal points #SLvSA pic.twitter.com/T4SDGKtssi
— ICC (@ICC) July 24, 2018
अश्विन और जडेजा की प्लेइंग 11 में जगह पक्की होने की गारंटी नहीं दे सकता: कोहली
दक्षिण अफ्रीका के कैगिसो रबाडा (882) और वर्नोन फिलेंडर (826) क्रमश : दूसरे और चौथे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की दो टेस्ट मैचों की सीरीज में नौ विकेट लेने वाले एंडरसन के 892 अंक हैं. श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आठ विकेट लेने के बाद रबाडा दूसरे स्थान पर खिसक गए. श्रीलंका ने यह सीरीज 2-0 के अंतर से जीती. आईसीसी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे और चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर बने हुए हैं. जो रूट शीर्ष 10 में शामिल इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं. स्टीव स्मिथ 12 महीने का प्रतिबंध झेलने के बावजूद अब भी बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं. स्मिथ के 929 जबकि कोहली के 903 अंक हैं.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
रूट 855 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. दूसरी ओर, ऑलराउंडरों की सूची में भारत और इंग्लैंड के दो - दो खिलाड़ी शीर्ष दस में शामिल हैं. जडेजा दूसरे और अश्विन चौथे स्थान पर जबकि बेन स्टोक्स छठे और मोईन अली सातवें स्थान पर हैं. भारत टीम रैंकिंग में शीर्ष पर बना हुआ है लेकिन उसके और दूसरे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के बीच अंकों का अंतर बढ़ गया है. श्रीलंका से सीरीज गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को छह रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ और उसके अब ऑस्ट्रेलिया के समान 106 अंक हो गये हैं. ऑस्ट्रेलिया हालांकि दशमलव में गणना करने पर उससे पीछे है. भारत के 125 अंक हैं जबकि इंग्लैंड 97 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है. श्रीलंका को छह रेटिंग अंक का फायदा हुआ. उसके भी अब इंग्लैंड के बराबर 97 अंक हैं लेकिन दशमलव में गणना करने पर इंग्लैंड उससे आगे है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं