विशेषज्ञों ने कहा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टी20 टीम से बाहर रखने में यह है 'खतरा'...

विशेषज्ञों ने कहा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टी20 टीम से बाहर रखने में यह है 'खतरा'...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल शामिल नहीं हैं

खास बातें

  • बैटिंग में अधिक गहराई लाने के लिए किया गया फैसला
  • आकाश बोले, अब टीम को लगातार 220 बनाकर दिखाना होगा
  • सुनील जोशी बोले, इस कदम से दोनों स्पिनर भ्रम में पड़ सकते हैं
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs South Africa, T20I series) के लिए सिलेक्टर्स ने स्पिन गेंदबाजी के 'ट्रंप कार्ड'  कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)को भारतीय टीम में स्थान नहीं दिया है. इन दोनों बेहतरीन खिलाड़ियों के स्थान पर राहुल चाहर (Rahul Chahar)और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) जैसे स्पिनरों को टीम में स्थान दिया है. हालांकि चयनकर्ताओं ने एक 'खास प्लान' और कुलदीप व चहल को 'ब्रेक' देने के लिए यह निर्णय लिया है, लेकिन कुछ विशेषज्ञ इस तरह के प्रयोग के खिलाफ राय जता रहे हैं. इन विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम उलटा पड़ सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्डकप से पहले,  खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इन दोनों बेहतरीन स्पिनरों को चुका हुआ मानना जल्दबाजी होगी.

WI vs IND 3rd T20I: दीपक चाहर ने कुलदीप यादव के इस रिकॉर्ड को तोड़ा..

पिछले 24 महीनों में प्रभावी प्रदर्शन से सीमित ओवरों की टीम में जगह पक्की करने वाले कुलदीप और चहल को लगातार दो टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा घरेलू सीरीज भी शामिल है. धर्मशाला में पहले टी20 से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वे राहुल चाहर और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों का आजमा रहे हैं क्योंकि वे बल्लेबाजी में अधिक गहराई और लगातार 200 से अधिक का स्कोर बनाना चाहते हैं. भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra)ने कुलदीप और चहल को बाहर रखने के फैसले के संदर्भ में कहा, ‘इसके पीछे विचार यह है कि अगर बल्लेबाजी में गहराई है तो आप निश्चित तरीके से बल्लेबाजी कर सकते हैं. लेकिन इस तरह की गहराई के साथ आप पारंपरिक तरीके से नहीं खेल सकते.  इंग्लैंड ने ऐसा ही किया. उन्होंने बल्लेबाजी में गहराई पर ध्यान केंद्रित किया क्योंकि वे 400 रन (वनडे इंटरनेशनल मैचों में) बनाना चाहते थे और उन्होंने कई बार इसे हासिल किया.'


कुलदीप बोले, 'बॉलिंग के बारे में कई बार धोनी के टिप्‍स भी गलत साबित होते हैं'

चोपड़ा ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि भारत टी20 में इसी तरह का आक्रामक रवैया अपनाना चाहता है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. अब उन्हें लगातार 220 रन बनाने की इच्छाशक्ति दिखानी होगी.' चोपड़ा ने कहा, ‘आठवें, नौवें और 10वें नंबर तक बल्लेबाजी काफी महत्वाकांक्षी है (क्योंकि शायद 20 ओवर के मैच में आपको इसकी जरूरत ही नहीं पड़े) लेकिन अगर आप 220 रन बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो ठीक है.' चोपड़ा का मानना है कि अगर कोई टीम विकेट चटकाने की अपनी क्षमता के साथ समझौता करना चाहती है तो उसे अधिक रन बनाने होंगे.' इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज का मानना है कि चहल जल्द ही टी20 में वापसी करेंगे. चहल फिलहाल सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं जबकि कुलदीप 50 ओवर के प्रारूप और टेस्ट मैच दोनों टीमों में शामिल हैं लेकिन अंतिम एकादश में उनका खेलना तय नहीं है. चोपड़ा ने कहा, ‘‘चहल वापसी करेगा. राहुल चाहर गेंदबाज हैं और आठवें नंबर पर शायद वाशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी की जरूरत ही ना पड़े.'

पूर्व भारतीय स्पिनर और अब जाने-माने स्पिन कोच सुनील जोशी (Sunil Joshi) ने युवाओं को आजमाने के कदम का स्वागत किया लेकिन साथ ही चेताया कि ऐसी स्थिति दोनों स्पिनरों के मन में भ्रम पैदा कर सकती है. जोशी ने कहा, ‘मैं सुझाव दूंगा कि कुलदीप और चहल जब राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हों तो घरेलू क्रिकेट खेलें. यहां अंगुली के स्पिनर या कलाई के स्पिनर का सवाल नहीं है. यह बल्लेबाजों को छकाने की रणनीति है.' उन्होंने कहा, ‘देखते हैं कि युवा स्पिनर कैसा करते हैं और उन्हें पर्याप्त मौके दिए जाने चाहिए लेकिन साथ ही अगर चहल और कुलदीप सिर्फ एक प्रारूप में खेलते हैं तो उनकी लय बिगड़ सकती है. सफेद गेंद का क्रिकेट पूरी तरह से लय पर निर्भर है. ' (इनपुट: भाषा)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)