भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) अपने स्ट्रेस फ्रैक्चर से रिकवर कर रहे हैं और उनके जनवरी तक मैदान पर वापसी करने की उम्मीद है. अगले साल की शुरुआत में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के मुश्किल दौरे पर जाना है और बुमराह के ठीक होने से कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बड़ी राहत मिलेगी. सूत्र ने कहा, "उनकी हाल ही में जांच हुई और वह बहुत अच्छे से ठीक हो रहे हैं. हम जनवरी में उनके वापसी की उम्मीद कर सकते हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेल सकते हैं."
Coming soon! pic.twitter.com/Nhrsusny1L
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) October 29, 2019
यह भी पढ़ें: प्रशंसक खुश हो जाइए! Rohit Sharma पहले टी20 के लिए फिट घोषित
भरतीय टीम जनवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी और उसके बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी जहां उसे दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. सूत्र ने कहा, "जब आप न्यूजीलैंड में खेल रहे होते हैं, तो गेंदबाजी सबसे अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है. जैसा कि हमने पहले में भी देखा है कि वहां बड़े शतक बनाने की तुलना में 20 विकेट लेना ज्यादा अहम है. इसलिए टीम प्रबंधन बहुत स्पष्ट था कि वे प्रतीक्षा करेंगे और न्यूजीलैंड दौरे तक उनका इंतजार करेंगे"
यह भी पढ़ें: 'यह नीति' बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रहेगी, बैटिंग कोच Vikram Rathore ने कहा
सूत्र ने खिलाड़ियों के वर्कलोड पर कहा, "खिलाड़ियों का वर्कलोड संभालना अभी हमारे लिए शायद सबसे महत्वपूर्ण बात है. इसलिए बुमराह विश्व कप के बाद से कोई सीमित ओवर का मैच नहीं खेले क्योंकि हम चाहते थे कि वह टेस्ट के लिए फिट रहें. जब तक टेस्ट चैंपियनशिप जारी रहेगी वह हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहेंगे. हम जानते हैं कि वह कितने अच्छे गेंदबाज हैं और एक स्पेल में कितना प्रभाव डाल सकते हैं"
VIDEO: हालिया दक्षिण अफ्रीका सीरीज में दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली.
भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं