विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2019

IND vs SA 3rd Test: MS Dhoni तीसरे टेस्ट के पहले दिन स्टेडियम से उठा सकते हैं मैच का लुत्फ

IND vs SA 3rd Test: MS Dhoni तीसरे टेस्ट के पहले दिन स्टेडियम से उठा सकते हैं मैच का लुत्फ
MS Dhoni की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दक्षिण अफ्रीका के साथ तीसरा टेस्ट शनिवार से
भारत के पास है सीरीज में 2-0 की बढ़त
धोनी का गृहनगर है रांची
रांची:

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट शनिवार से जेएससीए स्टेडियम में शुरू हो रहा है. ऐसी खबरें हैं कि रांची के ही रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पहले दिन मैच देखने के लिए आ सकते हैं. धोनी विश्व कप के बाद से टीम से दूर चल रहे हैं. उन्होंने आराम करने की बात कहते हुए विश्व कप के बाद से एक भी सीरीज में हिस्सा नहीं लिया है.

यह भी पढ़ें: इन दो युवाओं को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 टीम में जगह मिलना तय, Reports

सूत्र ने बताया कि धोनी अपने बचपन के दोस्त और झारखंड के पूर्व कप्तान मिहिर दिवाकर के साथ शनिवार सुबह मुंबई से रांची आएंगे और वह मैच के पहले दिन मैच देखने के लिए आ सकते हैं. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुए है.

यह भी पढ़ें: इस वजह से Sourav Ganguly नहीं हैं रवि शास्त्री की पुनर्नियुक्ति के पक्ष में

विश्व कप के बाद से ही धोनी के संन्यास की खबरें जोरों पर हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भावी अध्यक्ष सौरभ गांगुली कहा था कि वह दो बार के विश्व विजेता कप्तान से उनके भविष्य को लेकर बात करेंगे. इसके बाद एक अलग चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया है.

VIDEO: दूसरे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान.

चर्चा यह है कि सौरव ने यह बयान देकर एमएस धोनी पर दबाव डाल दिया है कि अब अपनी मनमर्जी से उपलब्ध लेने की नीति नहीं चलेगी. आपको तस्वीर साफ करनी होगी. या आप खेलें या फिर संन्यास का ऐलान करें. खैर अगले कुछ ही दिनों में यह तस्वीर साफ हो जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: