IND vs SA 3rd T20: क्विंटन डिकॉक बोले, 'हमने जोरदार वापसी की, टीम इंडिया पर दबाव बनाए रखा'

IND vs SA 3rd T20: क्विंटन डिकॉक बोले, 'हमने जोरदार वापसी की, टीम इंडिया पर दबाव बनाए रखा'

IND vs SA 3rd T20: Quinton de Kock ने मैच में नाबाद 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली

खास बातें

  • कहा, हमारे खिलाड़ियों ने हालात को बखूबी समझा
  • शुरुआत में हमारे लिए बैटिंग करना आसान नहीं रहा
  • डिकॉक ने हेंड्रिक्स और फोरटुइन के प्रदर्शन की सराहना की
बेंगलुरू:

India vs South Africa, 3rd T20: भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में (India vs South Africa, 3rd T20) बड़ी जीत हासिल करके दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त की. मेहमान टीम के कप्तान क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सीरीज में जिस तरह से वापसी की, उससे कप्तान डिकॉक बेहद प्रभावित हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘उनकी (भारतीय टीम की ) शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन लड़कों ने जिस तरह वापसी की उससे मैं काफी प्रभावित हूं. उन्होंने हालात को काफी अच्छी तरह समझा, अपनी रणनीति पर कायम रहे, उन्होंने भारत पर दबाव बनाए रखा.'

Laxman ने नंबर 4 पर नाकाम हो रहे Rishabh Pant के मामले में दिया यह सुझाव..

भारतीय टीम (Team India) मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय छह ओवर में एक विकेट पर 54 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद मेहमान टीम ने जोरदार वापसी की. डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका की 9 विकेट की बेहतरीन जीत के बाद प्रेस काफ्रेंस में कहा, ‘उनकी टीम ने भारत पर दबाव बनाए रखा.' डिकॉक ने मैच में 52 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेलकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन शुरुआत में मेहमान टीम के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, ‘पहले चार ओवर में उन्होंने हमारे ऊपर काफी दबाव डाला. रन बनाने के काफी मौके नहीं दिए, काफी खराब गेंदें नहीं फेंकी, गेंद स्विंग कर रही थी.' उन्होंने कहा, ‘हम हालांकि डटे रहे और हमने सिर्फ दबाव से निपटने का प्रयास किया.'


सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्युरोन हेंड्रिक्स (Beuran Hendricks) ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए. डिकाक ने हेंड्रिक्स के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर ब्योर्न फोरटुइन की भी सराहना की जिन्होंने 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए. टीम के उप कप्तान रेसी वान डेर दुसेन (Rassie van der Dussen)ने कहा कि वे टेस्ट सीरीज से पहले मेजबान टीम को कड़ा संदेश देने में सफल रहे. उन्होंने कहा, ‘हमें दबाव में डालने के लिए वे पर्याप्त रन नहीं बना पाए और क्विंटन विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने यहां इतने सारे मैच खेले हैं, उन्होंने उन्हें कोई मौका नहीं दिया.' दुसेन ने कहा, ‘हम आज यहां जीत दर्ज करने और कड़ा संदेश देने के लक्ष्य के साथ आए थे. कप्तान ने मोर्चे से अगुआई की.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)