
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का मानना है कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant)अगर नंबर-4 पर सफल नहीं हो पा रहे हैं तो उन्हें और नीचे बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए ताकि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खुल कर खेल सकें. हाल के कुछ मैचों में नंबर-4 पर खेलते हुए पंत सफल नहीं हो पाए और जिस तरह से वह आउट होकर गए उस पर कई तरह से सवाल उठने लगे हैं. पंत ने रविवार रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच (India vs South Africa, 3rd T20I )में 19 गेंदों पर 20 रन बनाए थे. लक्ष्मण का मानना है कि वह अपने खेल को बेहतर करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन शुरुआत में ही उनका शॉट सिलेक्शन सही नहीं है.
विराट कोहली ने बताया, बेंगलुरू में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनने का कारण..
लक्ष्मण ने कहा, "पंत का स्वभाव है कि वह आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. IPL में जब वह दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे थे तब नंबर-4 पर खेलते हुए उनका औसत स्ट्राइक रेट 45 का था, लेकिन दुर्भाग्यवश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह सफल नहीं हो पा रहे हैं." उन्होंने कहा, 'हर खिलाड़ी ऐसे दौर से गुजरता है. उनका स्वाभाविक खेल है कि वह खुलकर खेलते हैं, लेकिन अचानक से उनको परिणाम नहीं मिल रहे हैं.' लक्ष्मण ने कहा, 'वह अपने खेल को बेहतर करने और स्ट्राइक रोटेट कर अपने खेल में कुछ और नया जोड़ने की कोशिश कर रहे लेकिन पारी की शुरुआत में ही उनका शॉट सिलेक्शन ठीक नहीं है.'
Rishabh Pant की प्रशंसकों ने की खिंचाई, सामने आई नई मांग
दिग्गज बल्लेबाज लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा कि टीम प्रबंधन को पंत (Rishabh Pant) को पांच या छह नंबर पर भेजना चाहिए. उन्होंने कहा, 'पंत को नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी करनी चाहिए जहां आपके पास छूट होती है कि आप आकर खुलकर खेल सकें. इस समय उनको नहीं पता है कि नंबर-4 पर कैसे रन बनाए जाते हैं." लक्ष्मण ने नंबर-4 के लिए अय्यर और हार्दिक पंड्या के नाम सुझाए हैं. उन्होंने कहा, "अय्यर और पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो नंबर-4 पर खेल सकते हैं.'
वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं