
भारत के साथ यहां जारी पहले टेस्ट मैच (IND vs RSA, 1st Test) के तीसरे दिन (3rd Day) शुक्रवार को शानदार शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल से उबारने वाले सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने (Dean Elgar) माना है कि भारत में खेलना आसान नहीं है है. एल्गर ने तीसरे दिन शुक्रवार को मुश्किल हालात का सामना करते हुए 287 गेंदों का सामना कर 160 रनों की नायाब पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान एल्गर ने फैफ डु प्लेसिस (55) और क्विंटन डी कॉक (111) के साथ बहुमूल्य साझेदारियां कर अपनी टीम को न सिर्फ फॉलोऑन से बचाया बल्कि अच्छी स्थिति में भी पहुंचा दिया है. हालांकि, यह बात अलग है कि दक्षिण अफ्रीका ने आठ विकेट गंवा दिए और भारत अभी भी 117 रन की बढ़त पर है.
7 - Dean Elgar has scored more Test centuries than any other opener since the start of 2017 (7). Proven. #INDvSA pic.twitter.com/mcpi3nCDw9
— OptaJim (@OptaJim) October 4, 2019
यह भी पढ़ें: इसलिए Sunil Gavaskar ने R. Ashwin को लेकर नाखुशी जाहिर की
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एल्गर ने कहा कि भारतीय हालात में खेलना काफी कठिन है और भारत में अपने पिछले अनुभव के दम पर वह अपनी टीम के लिए मददगार पारी खेलने में सफल रहे. एल्गर ने कहा, "टीम के लिए एक बार फिर योगदान देकर अच्छा लगा. भारत में खेलना काफी कठिन है.
Dean Elgar - The lone fighter. Last time a South African scored test century in India, it was in 2010 - Hashim Amla#DeanElgar #INDvSA pic.twitter.com/1xErJ04j2M
— (@WhySoNefarious) October 4, 2019
यह भी पढ़ें: जो Ravindra Jadeja ने किया, वह 142 साल के टेस्ट इतिहास में कोई लेफ्टआर्म बॉलर नहीं कर सका
मैं यहां अंतिम बार खेला था और काफी अनुभव हासिल किया था. चार साल में मैं एक खिलाड़ी के तौर पर परिपक्व हुआ हूं. इस दौरान मैंने काउंटी खेली है और इससे मुझे काफी फायदा हुआ है" और वास्तव में एल्कर ने न केवल 160 रन बनाए, बल्कि यह स्पिनरों के खिलाफ काफी मुश्किल पिच पर एक अच्छी और परिपक्व पारी रही.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार जान लीजिए.
एल्गर ने अपनी पारी के दौरान अच्छा साथ देने वाले टी-20 टीम के कप्तान क्विंटन डि कॉक की तारीफ की और कहा, "मैं क्विनी के लिए काफी खुश हूं. वह एक जीनियस हैं. मैं हैरान नहीं हूं कि वह यहां शतक लगाने में सफल रहे. मेरी नजर में यह क्विनी के शानदार करियर की शुरुआत है"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं