
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)ने शुक्रवार को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना की. अश्विन (Ravichandran Ashwin) बीते दो साल में टीम के अंदर आते और बाहर जाते रहे हैं. गावस्कर के मुताबिक भारत जब भी टेस्ट खेलता है, अश्विन को अंतिम एकादश में जगह मिलनी ही चाहिए.
5 wickets for @ashwinravi99 #TeamIndia #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/yt8TsgqI2S
— BCCI (@BCCI) October 4, 2019
यह भी पढ़ें: डी एल्गर और क्विंटन डि कॉक के शतक के बीच आर. अश्विन ने जड़ा पंजा और...
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन कमेंटरी कर रहे गावस्कर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, "अश्विन को टेस्ट टीम में हमेशा जगह मिलनी चाहिए. उनके साथ बीते कुछ सालों में अच्छा बर्ताव नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: जो Ravindra Jadeja ने किया, वह 142 साल के टेस्ट इतिहास में कोई लेफ्टआर्म बॉलर नहीं कर सका
इससे उनके खेल पर भी असर हुआ है. जब आपका साथ देने वाला कोई नहीं होता है तो इसका सीधा असर आपके खेल और मनोबल पर पड़ता है." और अश्विन ने मैच के तीसरे दिन पांच विकेट लेकर गावस्कर के बयान को पूरी तरह से सही साबित किया.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
अश्विन ने इस टेस्ट से पहले तक तक भारत के लिए 66 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट में अश्विन ने 345, वनडे में 150 और टी-20 में 52 विकेट लिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं