
रवींद्र जडेजा टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं, लेकिन जब भी आते हैं, तो कम से कम घरेलू जमीं पर कभी बल्ले, तो कभी गेंद से जरूर असर छोड़ते हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट (IND vs RSA, 1st Test) के तीसरे दिन (3rd Day) भी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)ने वह कर डाला, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कोई दूसरा लेफ्टआर्म स्पिनर नहीं ही कर सका. और जब क्रिकेट पंडितों का इस कारनामे पर ध्यान गया, तो एक बार को वह भी हैरान रह गए.
Spin twins R Ashwin, Ravindra Jadeja reunite as India look to dominate South Africa in Tests pic.twitter.com/xXTtiTHfVA
— Ýùvèé guptã (@YuvrajKumarGu13) October 2, 2019
यह भी पढ़ें: इस वजह से Harbhajan Singh कर सकते हैं जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
वैसे रवींद्र जडेजा के बारे में आलोचक चाहे कुछ भी कहें, लेकिन जब-जब उपमहाद्वीप में उन्हें अपने मिजाज की पिच मिलती है, तो वह विरोधी टीम के बल्लेबाजों के दांत खट्टे कर देते हैं. तीसरे दिन जडेजा को हालांकि देर से सफलता मिली, लेकिन जब यह आयी, तो जडेजा को ऐसा तोहफा दे गई, जो वह जीवन भर नहीं भूलेंगे और जो कारनामा किसी भी लेफ्टआर्म स्पिनर ही नहीं, बल्कि किसी भी खब्बू गेंदबाज के लिए एक बहुत ही बड़ा चैलेंज बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: UNGA में पाकिस्तान के PM इमरान खान के 'भड़काऊ' भाषण पर सौरव गांगुली ने यूं दी प्रतिक्रिया..
जडेजा ने यह कारनामा जमकर खेल रहे डीन एल्गर को चेतेश्वर पुजारा के हाथों लपकवाकर किया. अब यह कारनामा कितना बड़ा है, आप यह समझ सकते हैं कि न तो वसीम अकरम जैसा ही लीजेंड यह कर पाया और न ही श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ. और यह कारनामा रहा टेस्ट इतिहास में किसी भी लेफ्टी बॉलर के सबसे तेज दो सौ विकेट पूरे करने का. चलिए जान लीजिए कि किस गेंदबाज ने अपने दो सौ विकेट पूरा करने के लिए कितने टेस्ट खेले और कौन कितने नंबर पर है.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
मैच गेंदबाज
44 रवींद्र जडेजा (भारत)
47 रंगाना हेराथ (श्रीलंका)
49 मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)
50 मिचेल स्टॉर्क (ऑस्ट्रेलिया)
51 बिशन सिंह बेदी/ वसीम अकरम (भारत/पाकिस्तान)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं