IND vs ENG T20: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने यह बताया अपनी कामयाबी का राज...

IND vs ENG T20: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने यह बताया अपनी कामयाबी का राज...

कुलदीप टी20 इंटरनेशनल में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कहा, मैं अपनी गेंदों पर छक्‍का लगने से नहीं डरता
  • मैच में गेंदों की गति कम रखी और इन्‍हें ज्‍यादा फ्लाइट किया
  • शुरू में अपनी गेंद पर छक्‍के खाने का अभ्‍यास करता था
मैनचेस्टर:

इंग्‍लैंड के खिलाफ मंगलवार को हुई पहले टी20 मैच में रिस्‍ट स्पिनर कुलदीप यादव टीम इंडिया की जीत के हीरो साबित हुए. कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों की कठिन परीक्षा ली. यह उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि इंग्‍लैंड टीम 20 ओवरों में 159 रन के स्‍कोर तक ही सीमित रह गई. यह स्‍कोर टीम इंडिया के लिए बेहद आसान साबित हुआ. केएल राहुल के नाबाद शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 10 गेंद शेष रहते मात्र दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. कुलदीप ने कहा है उनकी सफलता का राज यह है कि वे अपनी गेंदों पर छक्‍के लगने से नहीं डरते और हमेशा विकेट के लिए गेंदबाजी करते हैं. टीम इंडिया के इस चाइनामैन गेंदबाज ने कहा कि अपनी गेंदों पर छक्‍के लगने से वे परेशान नहीं होता क्योंकि बचपन से ही वह खराब स्पैल के दबाव से निपटने के लिए तैयार हुए हैं.

यह भी पढ़ें: कोहली ने इस उपलब्धि को हासिल करने में मारा 'फर्राटा', रोहित को करना होगा इंतजार

इंग्लैंड के खिलाफ इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्‍होंने कहा, ‘जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो कोच कपिल पांडे इस तरह गेंदबाजी कराते थे कि बल्लेबाज मेरी गेंदों पर छक्के लगाएं. वास्तविक मैच में क्या होता है यह समझने के लिए मैं अपनी गेंद पर छक्के खाने का अभ्यास करता था.’ उन्‍होंने कहा, ‘मैं दबाव महसूस नहीं करता. यह ऐसी चीज है जो मैंने काफी जल्दी सीख ली थी और आज मेरे खिलाफ रन बनने पर मैं नहीं डरता.’कुलदीप ने साथ ही बेसिक्स सही रखने की जरूरत पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा,‘अगर आप विकेट हासिल करना चाहते हो तो आपको गेंद को टर्न कराना होगा. अगर टर्न या ड्रिफ्ट नहीं हो रही तो फिर आप स्पिनर नहीं हैं.’


यह भी पढ़ें: राहुल ने की रोहित शर्मा की बराबरी, इस मामले में कोहली और बाबर आजम से हैं आगे

कुलदीप ने कहा, ‘अगर स्पिनर टी20 मैच में चार से पांच विकेट लेता है तो आपकी टीम फायदे में होती है. मैंने बचपन में जो भी सीखा उसे यहां लागू करने की कोशिश कर रहा हूं.’ टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को जोस बटलर ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अपनी विविधता से मैच का रुख बदल दिया. कुलदीप ने अपने तीसरे और पारी के 14वें ओवर में तीन विकेट चटकाए. इस बारे में पूछे जाने पर कुलदीप ने कहा, ‘इंग्लैंड ने बल्ले से काफी अच्छी शुरुआत की. छह या सात ओवर में उनका स्कोर 65 रन के आसपास था. जब मैं गेंदबाजी के लिए आया तो मैंने विकेट देखा और यह थोड़ा सूखा था. मैंने अपनी गति में विविधता के साथ शुरुआत की. मुझे लगा कि अगर मैं थोड़ी धीमी गेंद करूं तो मौका बनेगा. इसके बाद जब मैं दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आया तो मैंने गति कम रखी और फ्लाइट में इजाफा किया और इसे बरकरार रखा.’

वीडियो: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा से खास बातचीत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्‍होंने कहा, ‘मेरी योजना बल्लेबाजों को बाहर निकालने की थी जिससे कि उन्हें आसान गेंद नहीं मिले. मैं उन्हें कोई गति नहीं देना चाहता था क्योंकि इससे उनके लिए चीजें आसान हो जाती. मैं अपनी गति में बदलाव कर रहा था.’ कुलदीप टी20 मैच में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल के बाद  तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. वह इंग्लैंड की सरजमीं पर यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं. इससे पहले पाकिस्तान ने उमर गुल ही इंग्लैंड की धरती पर पारी में पांच विकेट चटका पाए हैं. (इनपुट: एजेंसी)