IND vs ENG T20:विराट कोहली ने इस उपलब्धि को हासिल करने में मारा 'फर्राटा', रोहित शर्मा को करना होगा इंतजार

IND vs ENG T20:विराट कोहली ने इस उपलब्धि को हासिल करने में मारा 'फर्राटा', रोहित शर्मा को करना होगा इंतजार

विराट कोहली ने 60 मैचों की 56 पारियों में 2000 टी20 रन का आंकड़ा छुआ है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • टी 20I में सबसे तेजी से 2000 रन बनाए
  • 60 मैचों की 56 पारियों में 2000 रन पूरे किए
  • ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्‍लेबाज बने
मैनचेस्टर:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच मंगलवार को हुआ पहला टी20 मैच टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के लिए बेहद खास साबित हुआ. अपने करियर में कई रिकॉर्ड हासिल कर चुके कोहली ने इस मैच के जरिये टी20 इंटरनेशनल में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है.कोहली ने मंगलवार को क्रिकेट की किताब में एक नए रिकॉर्ड के साथ अपनी ख्याति को और मजबूत किया है. वह टी-20 में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

यह भी पढ़ें: इयोन मोर्गन ने 'चाइनामैन' कुलदीप यादव की तारीफ में कही यह बात...

कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 60 मैचों की 56 पारियों में यह मुकाम हासिल करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्‍कुलम को पीछे छोड़ा. मैक्कलम ने 71 मैचों की 66 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. वहीं मैक्कलम के हमवतन खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल ने 75 मैचों की 68 पारियों में इतने रन पूरे किए थे. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के चौथे बल्‍लेबाज हैं. मैक्‍कुलम और गप्टिल के अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक भी 2000 रनों के आंकड़े को छू चुके हैं. रोहित शर्मा भी इस मैच में यह मुकाम हासिल कर सकते थे लेकिन  वे इस उपलब्धि से 19 रन दूर रह गए. रोहित ने 82 मैचों की 75 पारियों में अभी तक 1981 रन बनाए हैं.


वीडियो: गावस्‍कर ने विराट कोहली की प्रशंसा में कही यह बात

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जहां गप्टिल ने 2,271 रन बनाए हैं, वहीं मैक्‍कुलम ने टी20 इंटरनेशनल में 2,140 रन बनाए हैं. मैक्‍कुलम इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में दो हजार रन पूरे करने वाले तीसरे बल्‍लेबाज पाकिस्‍तान के शोएब मलिक हैं, जिन्‍होंने रविवार को ही जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की. जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ हरारे में हुए मुकाबले में शोएब ने टी20 में  दो हजार रन पूरे किए. टी20 में रनों के मामले में शोएब इस समय 2026 रन के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं.  (इनपुट: एजेंसी)