IND vs ENG T20: केएल राहुल ने की रोहित शर्मा की बराबरी, इस मामले में कोहली और बाबर आजम से हैं आगे

IND vs ENG T20: केएल राहुल ने की रोहित शर्मा की बराबरी, इस मामले में कोहली और बाबर आजम से हैं आगे

केएल राहुल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 में कल नाबाद 101 रन की पारी खेली थी

खास बातें

  • राहुल ने टी20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा शतक बनाया
  • रोहित शर्मा ही बना पाए हैं भारत के लिए टी20 में दो शतक
  • टी20 इंटरनेशल में राहुल का है 55.92 का बैटिंग औसत
नई दिल्‍ली:

युवा बल्‍लेबाज केएल राहुल ने मंगलवार को इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टी20 में जबर्दस्‍त प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली. राहुल ने महज 54 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्‍के शामिल रहे. यह अलग बात है कि उनकी यह बेहतरीन पारी कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के आगे कुछ दबकर रह गई थी. मैन ऑफ द मैच रहे कुलदीप ने इस मैच में केवल 24 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे. यह उनकी गेंदबाजी का ही कमाल था कि एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही इंग्‍लैंड टीम के कदम 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 पर आकर ही रुक गए. राहुल का टी20 इंटरनेशनल में यह दोहरा शतक है. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में राहुल के अलावा रोहित शर्मा ने ही दो शतक जमाए हैं. राहुल ने अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं जबकि रोहित 82 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: इंग्‍लैंड के इयोन मोर्गन ने कुलदीप यादव की तारीफ में कही यह बात...

 


केएल राहुल और रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के लिए सुरेश रैना ही टी20 मैचों में शतक बना पाए हैं. राहुल ने कल के मैच से पहले, वर्ष 2016  में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ लांडरहिल में नाबाद 110 रन की पारी खेली थी. संयोग देखिए कि वेस्‍टइंडीज के खिलाफ उस पारी की तरह इंग्‍लैंड के खिलाफ मंगलवार की पारी में भी वे नाबाद रहे. टीम इंडिया के शॉर्टर फॉर्मेट के ओपनर रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ष 2017 में इंदौर में 118 और वर्ष 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में 106 रन बनाए थे. सुरेश रैना टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए शतक जमाने वाले पहले बल्‍लेबाज थे. उन्‍होंने वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रास आइसलेट में 101 रन बनाए थे. गौरतलब है कि टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली भी अब तक टी20 इंटरनेशनल में शतक नहीं बना पाए हैं.

यह भी पढ़ें: राहुल ने बॉलीवुड एक्‍ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ रिलेशनशिप के बारे में की स्थिति स्‍पष्‍ट

 

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और कोहली में यह बात है कॉमन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

राहुल का इस समय टी20 इंटरनेशनल में सबसे अच्‍छा बल्‍लेबाजी औसत है. न्‍यूनतम 15 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले बल्‍लेबाजों के लिहाज से बात करें तो राहुल ने 17 मैचों में 55.92 के औसत से 671 रन बनाए हैं. इस मामले में पाकिस्‍तान के बाबर आजम दूसरे स्‍थान पर हैं जिनका टी20 इंटरनेशनल मैचों में बल्‍लेबाजी औसत 53.00 का है.कल के मैच में टी20 मैचों में 2000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली का बल्‍लेबाजी औसत 49.07 का है जबकि टी20 इंटरनेशनल मैच में कल ही 172 रन की सबसे बड़ी व्‍यक्तिगत पारी खेलने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के एरॉन फिंच का औसत  47.81 का है. इस सूची में सबसे आश्‍चर्यजनक नाम भारत के मनीष पांडे का है, जिन्‍होंने 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42.92 के औसत से 515 रन बनाए हैं.