
पहले दो टेस्ट में हार झेलने के बाद भारतीय टीम शनिवार से इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे ‘करो या मरो' के तीसरे टेस्ट (Eng vs Ind, 3rd Test) में फतह हासिल कर वापसी करने के लिए बेताब होगी जिसके लिए वह टीम में कुछ बदलाव भी करना चाहेगी. भारतीय टीम के लिए ट्रेंट ब्रिज में होने वाला यह टेस्ट उनके लिए सीरीज बचाने का अंतिम मौका होगा. टीम को पहले दो टेस्ट मैचों में एजेस्टन में 31 रन तथा लार्ड्स में पारी व 159 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था. प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के साढ़े पांच दिन में 0-2 से पिछड़ने के बाद कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री सही टीम संयोजन बनाना चाहेंगे. इस तरह भारतीय टीम कप्तान कोहली की अगुवाई में 38 मैचों में इतनी ही बार के संयोजन में खेलेगी. टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा.
#TeamIndia's pace battery sweating it out in the nets ahead of the 3rd Test against England.#ENGvIND pic.twitter.com/mubxGaVITE
— BCCI (@BCCI) August 17, 2018
सबसे बड़ा बदलाव बीस वर्षीय ऋषभ पंत के टेस्ट पदार्पण का होगा जो खराब फार्म में चल रहे दिनेश कार्तिक की जगह लेंगे जिन्होंने शायद लंबे प्रारूप में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिया है. चार पारियों में शून्य, 20, एक और शून्य के स्कोर के अलावा विकेटकीपिंग में भी खराब प्रदर्शन के बाद कार्तिक पंत को कैचिंग अभ्यास कराते दिखे. पंत ने नेट में काफी समय बल्लेबाजी करने में बिताया. पंत ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैचों में तीन अर्धशतक बनाए हैं जिसके बाद उन्होंने टीम में जगह बनाई.
br>
— BCCI (@BCCI) August 16, 2018
Snapshots from #TeamIndia's training session ahead of the 3rd Test against England.#ENGvIND pic.twitter.com/7eiTTiuRqz
रूड़की में जन्में इस युवा को जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स और सैम करेन जैसे गेंदबाजों का सामना करना होगा जो उनके लिए परेशानियां खड़ी करने के लिए तैयार होंगे जैसा कि वे उनके सीनियरों के लिए कर चुके हैं. पंत के पदार्पण को लेकर जहां इतनी दिलचस्पी बनी हुई है, वहीं प्रशंसक यह भी उम्मीद कर रहे होंगे कि कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने के लिए फिट होंगे. पिछले मैच में स्विंग के मुफीद हालात में मिली हार के बाद भारतीय शिविर में मुख्य खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर आकलन जारी रहा. अच्छी खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह फिट हो गए हैं तथा रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पंड्या लार्ड्स में बल्लेबाजी करते हुए लगी अपनी हाथ की चोट से पूरी तरह उबर गए हैं. कप्तान कोहली भी अपनी पीठ की समस्या से लगभग उबर गए हैं. कोहली की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और उन्होंने कहा भी है कि वह जो रूट के साथ टास करने मैदान पर आएंगे. भारत ने लार्ड्स में दो स्पिनरों को उतारने की गलती स्वीकार की थी लेकिन कोहली और कोच शास्त्री अब उचित टीम संयोजन उतारना चाहेंगे. अंतिम एकादश में कुछ बदलाव जरूरी हैं क्योंकि कुछ अहम खिलाड़ियों में आत्मविश्वास में कमी दिख रही है.
Head Coach @RaviShastriOfc expressed his condolences after the sad demise of former India captain Ajit Wadekar pic.twitter.com/RT60PfUNgG
— BCCI (@BCCI) August 16, 2018
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd TEST: रवि शास्त्री ने स्वीकार की दूसरे टेस्ट की यह 'बड़ी गलती'
उदाहरण के तौर पर मुरली विजय ने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ विदेश में 10 टेस्ट पारियों में केवल 128 रन जुटाए हैं. उनके 12.8 के औसत की अनदेखी नहीं की जा सकती लेकिन उनके कद के बल्लेबाज को देखते हुए टीम प्रबंधन एक और मौका दे सकती है क्योंकि भारत को इस मैच में जीत की जरूरत है.
इंग्लैंड टीम इन खिलाड़ियों से चुनी जाएगी;
इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, केटोन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, ओलिवर पोप, मोईन अली, आदिल राशिद, जेमी पोर्टर, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड, क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स
वहीं शिखर धवन ने इस साल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट में 17.75 औसत रन जुटाए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ उनका ओवरआल औसत 20.12 (चार टेस्ट में) है. इन दो मौकों पर उन्होंने क्रमश: 68.93 और 57.29 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाये जो फिर से उनके पक्ष में जा सकता है. इससे पूरी उम्मीद है कि भारत तीसरे टेस्ट में तीसरी सलामी जोड़ी -धवन और लोकेश राहुल- को चुन सकता है और मध्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. कोहली फिटनेस हासिल कर रहे हैं और करुण नायर भी अभ्यास सत्र के दौरान सक्रिय नहीं दिखे. बर्मिंघम और लंदन तथा नाटिघंम की तरह टीम प्रबंधन के दिमाग में अतिरिक्त विशेषज्ञ बल्लेबाज को उतारने की बात नहीं है. अगर ऐसा होता है तो उमेश यादव फिर से बाहर रहेंगे क्योंकि टीम प्रबंधन मैदान पर सर्वश्रेष्ठ संयोजन उतारना चाहेगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड कोच ने विराट कोहली को लेकर अपनी टीम को दी 'यह वॉर्निंग'
ट्रेंट ब्रिज की पिच 2014 (जब दोनों टीमों के बीच पिछली बार यहां भिड़ंत हुई थी) काफी अलग दिख रही है.भारत ने सपाट पिच पर दो पारियों में 457 और नौ विकेट पर 391 रन पर पारी घोषित की थी जिसमें इंग्लैंड ने एक बार बल्लेबाजी करते हुए 496 रन बनाए थे तथा यह मैच ड्रा रहा था. मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार तीसरे टेस्ट के पहले चार दिन में बादल छाए रहेंगे और भारतीय टीम इस बात को ध्यान में रखेगी तो वे निश्चित रूप से एक ही स्पिनर को उतारेंगे. वहीं इंग्लैंड के सामने भी चयन की दुविधा है, बेन स्टोक्स भी पिछले हफ्ते अदालती कार्रवाई के कारण बाहर रहने के बाद लौट गए हैं और उन्होंने वीरवार को कड़ा बल्लेबाजी और गेंदबाजी अभ्यास किया. मुकाबले के लिए भारतीय टीम इन खिलाड़ियों से चुनी जाएगी.
VIDEO: सुनिए अजय रात्रा क्या कह रहे हैं विराट कोहली के बारे में.
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, करुण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं