
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर रखने का फैसला किया है. कोहली (Virat Kohli) दिल्ली निवासी हैं. डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने एक बयान में कहा, "विश्व क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार प्रदर्शन ने डीडीसीए को गौरवान्वित किया है. कुछ बड़े कारनामों और अटूट कप्तानी के रिकॉर्ड के चलते उनका सम्मान करने की हमें खुशी है." इस फैसले के साथ ही विराट कोहली ने मैदान के बाहर भी एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
" Everyone is monster until the real monster arrives "
— F A Z I L (@dude_faz) August 18, 2019
The Name is Virat Kohli #11YearsOFViratism#11YearsOfViratKohli pic.twitter.com/0EkK1KhmUY
यह भी पढ़ें: इसलिए शोएब अख्तर ने लगाई जोफ्रा ऑर्चर को लताड़, रवैये पर उठाया सवाल, प्रशंसक भी नाखुश
विराट से पहले क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम से स्टैंड का नाम रखा गया था. हालांकि उनके नाम का स्टैंड, उनके संन्यास लेने के बाद रखा गया था. इन खिलाड़ियों के अलावा उनके अलावा वीरेंद्र सहवाग और अंजुम चोपड़ा अन्य क्रिकेटर हैं, जिनके नाम से स्टेडियम के गेट हैं. लेकिन इन तमाम खिलाड़ियों और विराट में अंतर यह है कि केवल विराट कोहली के खेलने के दौरान ही यह फैसला किया गया, बल्कि कोहली कोहली इस फैसले के साथ ही ऐसे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम पर स्टैंड रखा जाएगा.
Virat Kohli is now the 6th player and the fastest to 10000 International runs as captain (176 inn) –49 inn less than the next best Ricky Ponting (225)
— Viratism (@TrendVirat) August 17, 2019
NO captain even aggregated 8000 runs inside 176 innings. (R Ponting: 8000 as captain in 187 inns)#11YearsOfViratism pic.twitter.com/IxTSeignuS
यह भी पढ़ें: 'अगर आप कोच होते, तो रोहित-विराट विवाद से कैसे निपटते', दिग्गज ने सीएसी को दिया यह जवाब
शर्मा ने अपने एक ट्वीट में कहा, "हमें इस बात की भी खुशी है कि टीम इंडिया की कप्तानी न केवल एक दिल्ली का खिलाड़ी कर रहा है बल्कि इसमें एक सलामी बल्लेबाज, एक विकेटकीपर और एक प्रमुख तेज गेंदबाज भी यहीं से है." उन्होंने आगे लिखा, "पूरी इंडियन क्रिकेट टीम और कोच रवि शास्त्री का सम्मान करना डीडीसीए के लिए सम्मान का विषय होगा. दिल्ली के युवा क्रिकेटरों को विराट कोहली स्टैंड से प्रेरणा मिलेगी ऐसी उम्मीद है"
VIDEO: धोनी के संन्यास की खबरों पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
डीडीसीए अगले महीने 12 सितंबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित भी करेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं