विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2019

'अगर आप कोच होते, तो रोहित-विराट विवाद से कैसे निपटते', दिग्गज ने इंटरव्यू में सीएसी को दिया यह जवाब

'अगर आप कोच होते, तो रोहित-विराट विवाद से कैसे निपटते', दिग्गज ने इंटरव्यू में सीएसी को दिया यह जवाब
कोच पद का इंटरव्यू लेने वाली सीएसी के सदस्य
नई दिल्ली:

अब यह तो आप जानते ही हैं जुलाई के महीने में इंग्लैंड में खत्म हुए विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के बाद से ही भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच टकराव की खबरों से तमाम अखबार रंगे रहे. हालांकि, यह बात सही है कि न तो इस मुद्दे पर विराट ने ही मुंह खोला और न ही रोहित ने कुछ कहा, लेकिन यह सभी ने बहुत ही अच्छी तरह से महसूस किया कि गड़बड़ तो है. और इस गड़बड़ की पुष्टि इस बात से भी होती है कि हाल ही में सीएसी द्वारा टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए इंटरव्यू में सीएसी के  एक सदस्य ने यह सवाल भी पूछा कि अगर वह कोच बनते हैं, तो वह हाल ही में चर्चा में रहने वाली रोहित व विराट के बीच दरार से कैसे निपटेंगे. 

यह भी पढ़ें:  मुंबई की सड़क पर लैंबोर्गिनी हुराकैन कार दौड़ाते नजर आए हार्दिक पंड्या, देखें VIDEO

कोच पद के लिए साक्षात्कार देने वाले इस पूर्व दिग्गज ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मैंने सीएसी ने कहा कि दोनों दिग्गजों के बीच कोई दरार नहीं रही है और विराट कोहली ने सार्वजनिक रूप से इससे इनकार किया है. ऐसे में मैं नहीं जानता है कि इस सवाल का कैसे जवाब दिया जाए, लेकिन मैं तुरंत ही इस मामले में हस्तक्षेप कर इस विवाद को खत्म करने की दिशा में काम करता. उन्होंने कहा कि मैं इसे बिल्कुल भी फलने-फूलने नहीं देता. मैं इस मामले में बीसीसीआई को भी शामिल करता क्योंकि मैं एक ड्रेसिंग रूम में एकदम स्वस्थ माहौल चाहता हूं. 

यह भी पढ़ें:  आखिरकार टीम इंडिया को मिल ही गया नंबर-4 बल्लेबाज, रवि शास्त्री ने की पुष्टि

बहरहाल, इस आवेदनकर्ता ने कहा कि अगर टीम में ऐसी दरार थी भी, तो वर्तमान कोच इसे आखिर क्यों नहीं सुलझा सके. वैसे इस बाबत एक समय तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया था कि एक समय यह खबर आई कि विंडीज दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली के पारंपरिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा न लेने की खबरें आई थीं, लेकिन बाद में बीसीसीआई ने विराट को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाने के लिए कहा. दरअसल कोहली का डर यह था कि अगर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाते हैं, तो यह पूरी तरह से रोहित विवाद के इर्द-गिर्द सवालों से ही हाईजैक हो जाएगी. 

VIDEO:  धोनी के संन्यास की खबरों पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए. बहरहाल, बाद में विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का बखूबी ढंग से सामना किया, लेकिन उनकी शारीरिक भाषा और बाद में सोशल मीडिया पर रोहित को छोड़कर सभी खिलाड़ियों के साथ फोटो पोस्ट करना साफ चुगली कर गया कि गड़बड़ तो थी और है!!
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: