Athletics: हिमा दास और मोहम्मद अनस ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

Athletics: हिमा दास और मोहम्मद अनस ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता

मोहम्मद आमिर की फाइल फोटो

खास बातें

  • चेक गणराज्य में जारी है एथलेटिकी मिटिनेक रीटर-2019 स्पर्धा
  • दोनों ने 300 मी. स्पर्धा में स्वर्ण जीते
  • हिमा का दो जुलाई के बाद से यूरोप में यह छठा स्वर्ण पदक
नई दिल्ली:

भारत के शीर्ष फरार्टा धावकों हिमा दास (Hima Das) और मोहम्मद अनस ने चेक गणराज्य में जारी एथलेटिकी मिटिनेक रीटर-2019 स्पर्धा में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के 300 मीटर में स्वर्ण पदक जीते. अनस ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. इस साल के अर्जुन अवार्ड के लिए चुने गए अनस (Mohammad Anas) ने पुरुषों के 300 मीटर रेस को 32 .41 सेकेंड के समय के साथ पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. अनस ने पदक जीतने के बाद ट्विटर पर लिखा, "यह खुशी, चेक गणराज्य में एथलेटिक मिटिनेक रीटर 2019 में पुरुष 300 मीटर का स्वर्ण पदक 32 .41 सेकेंड के समय के साथ जीतने की है" 

यह भी पढ़ें: इसलिए शोएब अख्तर ने लगाई जोफ्रा ऑर्चर को लताड़, रवैये पर उठाया सवाल, प्रशंसक भी नाखुश

राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारी अनस इस साल सितंबर-अक्टूबर में दोहा में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं. अनस के अलावा निर्मल टॉम ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. टॉम ने 33.03 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. 


यह भी पढ़ें: विराट को यह बड़ा सम्मान देने का फैसला किया डीडीसीए ने, और कोहली ने यहां भी रिकॉर्ड बना डाला

वहीं, हिमा ने महिलाओं की 300 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर हिमा के स्वर्ण जीतने की जानकारी दी है. हिमा का दो जुलाई के बाद से यूरोप में यह छठा स्वर्ण पदक है.

VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की राय सुन लीजिए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हिमा ने स्वर्ण पदक जीतने के बाद खुद ट्वीट करते हुए कहा, "चेक गणराज्य में आज एथलेटिकी मिटिनेक रीटर 2019 में 300 मीटर स्पर्धा में शीर्ष पर रही"