कश्मीर पर 'विवादित बयान' पर बजरंग पूनिया का 'यह ट्वीट' तो एकदम छा गया, मिली जमकर सराहना
पूनिया (Bajrang Punia) के इस ट्वीट से एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal Khattar) ने राज्य में एक सभा के दौरान कहा कि लोग कह रहे थे कि अनुच्छेद-370 के समाप्त होने के बाद अब कश्मीर की महिलओं से शादी की जा सकती है
- Edited by Manish Sharma
- Updated: August 12, 2019 09:01 AM IST

हाईलाइट्स
-
एशियन गेम्स में पिछले साल जीता था बजरंग ने स्वर्ण
-
65 किग्रा भार वर्ग में कुश्ती लड़ते हैं पूनिया
-
इस साल पद्मश्री से सम्मानित हुए
अनुच्छेद-370 के हटने के बाद से कई राजनेताओं ने जम्मू एवं कश्मीर (Kashmir) की महिलाओं पर विवादित बयान दिया. इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने शांति का संदेश लेकर आए. अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) को विशेष दर्जा मिलता था, जिसे केंद्र सरकार ने समाप्त कर दिया. ध्यान दिला दें कि कश्मीर (Kashmir) में धारा 370 हटने के बाद सोशल मीडिया पर कश्मीर की लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक बातें चल रही थीं, लेकिन बाद में हरियाणा का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बोल ने इस विवाद को और हवा दे दी.
ना कश्मीर में ससुराल चाहिए , । ना ही वहां पर मकान चाहिए , बस कोई फौजी शरीर तिरंगे में लिपटकर न आये , अब ऐसा हिंदुस्तान चाहिए ।
— Bajrang Punia (@BajrangPunia) August 9, 2019
जय हिंद जय भारत ????????
यह भी पढ़ें: इस अनोखे अंदाज में कप्तान विराट कोहली ने पूरा किया बॉटल कैप चैलेंज, देखें VIDEO
पूनिया (Bajrang Punia) के इस ट्वीट से एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में एक सभा के दौरान कहा कि लोग कह रहे थे कि अनुच्छेद-370 (Artical 370) के समाप्त होने के बाद अब कश्मीर की महिलओं से शादी की जा सकती है. खट्टर के इस बयान पर काफी लोगों ने आपत्ति जाहिर की थी. और लोगों ने उनकी सोच पर सवाल खड़े किए थे, जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सफाई भी दी थी.
आपने तो दिल को छू जाने वाली बात कह दी।
— प्रथम श्रीवास्तव ???????? (@iampratham15) August 9, 2019
यह भी पढ़ें: हार्दिक ने भाई क्रुणाल संग 'पंड्या म्यूजिक स्टूडियो' में गाया कोलावेरी डी, देखें VIDEO
Promoted
पूनिया ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "ना कश्मीर में ससुराल चाहिए, ना ही वहां पर मकान चाहिए, बस कोई फौजी शरीर तिरंगे में लिपटकर न आये, अब ऐसा हिंदुस्तान चाहिए. जय हिंद जय भारत." बजरंग पूनिया के इस ट्वीट को लोगों ने काफी सराहा और इस पर बड़ी संख्या में लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिली.
Absolutely right proud of u sir
— Subodh Giri (@SubodhG21468415) August 9, 2019
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की सोच जान लीजिए.
इससे पहले, उत्तर प्रदेश में भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा था कि अब कश्मीर की महिलाओं से शादी करने के अधिकार का लाभ उठाए.