WTA Ranking: नाओमी ओसाका ने बरकरार रखी अपनी नंबर 1 पायदान

WTA Ranking: नाओमी ओसाका ने बरकरार रखी अपनी नंबर 1 पायदान

WTA Ranking: नाओमी ओसाका की फाइल फोटो

मेड्रिड:

जापान की नाओमी ओसाका ने सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए, WTA) की ताजा टेनिस रैंकिंग (WTA Ranking) में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. वहीं सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीतने वाली अमरीका की मेडिसन कीज को आठ स्थान का फायदा हुआ है और वह शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल रही हैं.

 कीज 3267 अंकों के साथ 10वें नंबर पर आ गई हैं. वहीं यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना दो स्थान आगे बढ़ते हुए पांचवें स्थान पर आ गई हैं. नीदरलैंडस की किकि बेर्टेस दो स्थान नीचे खिसकर कर सातवें नंबर पर पहुंच गई हैं.  

यह भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर की आलोचना पर युवराज सिंह ने शोएब अख्‍तर की यूं ली चुटकी...


शीर्ष-10 में और कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी दूसरे, चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा तीसरे, रोमानिया की सिमोना हालेप चौथे स्थान पर बनी हुई हैं.  छठे स्थान पर चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा, आठवें पर अमरीका की सेरेना विलियम्स, नौवें पर बेलारूस की अर्याना साबालेंका कायम हैं.  

VIDEO:  भारतीय कोच की नियुक्ति करने वाली सीवीसी टीम के सदस्य. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कीज ने हमवतन स्लोने स्टीफंस को एक स्थान नीचे धकेल 10वां स्थान हासिल किया है. पूर्व नंबर-1 जर्मनी की एंगलिक केर्बर भी एक स्थान नीचे लुढ़क कर 14वें स्थान पर आ गई हैं.