विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2018

ATP FINALS: एलेक्जेंडर ज्वेरेव 'नए रिकॉर्ड' के साथ बने एटीपी फाइनल्स चैंपियन

ATP FINALS: एलेक्जेंडर ज्वेरेव 'नए रिकॉर्ड' के साथ बने एटीपी फाइनल्स चैंपियन
एलेक्जेंडर ज्वेरेव उपविजेता नोवाक जोकोविच के साथ
लंदन:

वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच को मात देकर जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने एटीपी फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया. रिपोर्ट के अनुसार, ज्वेरेव ने 23 साल का सूखा समाप्त करते हुए जर्मनी के लिए एटीपी फाइनल्स का खिताब जीता है. 1995 में बोरिस बेकर ने यह टूर्नामेंट जीता था. वर्ल्ड नंबर-5 ज्वेरेव के करियर की यह सबसे बड़ी जीत है. उन्होंने सर्बिया के स्टार को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर खिताबी जीत हासिल की.

सबसे रोमांचक बात यह है कि इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्तर के मैच में जोकोविच ने ज्वेरेव को मात दी थी और ऐसे में खिताबी मुकाबले में सर्बिया के खिलाड़ी के जीतने की उम्मीद अधिक थी, लेकिन इस बाजी को पलटते हुए ज्वेरेव ने सभी को हैरान कर एटीपी फाइनल्स की ट्रॉफी और 20 लाख पाउंड की पुरस्कार राशि अपने नाम की.


यह भी पढ़ें:  TENNIS: भारतीय प्रांजला यादलापल्ली का पहली बार डब्ल्यूटीए के मुख्य दौर में प्रवेश

ज्वेरेव ने खिताबी जीत के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं. निश्चित तौर पर यह मेरे करियर का सबसे बड़ा खिताब है. मैंने जिस प्रकार से खेला औैर जिस प्रकार जीत हासिल की। वह बेहतरीन है.

VIDEO: पिछले साल फेडरर ने अपना 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था. 

इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल करने वाले ज्वेरेव अब सबसे युवा चैंपियन बन गए हैं, जो टूर्नामेंट में रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हो गया. उन्होंने 21 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है. इससे पहले यह रिकॉर्ड जोकोविक के नाम था.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: