विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2018

ATP FINALS: एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने चूर किया फेडरर का 'बड़ा सपना', इस कारण ज्वेरेव ने मांगी 'माफी'

ATP FINALS: एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने चूर किया फेडरर का 'बड़ा सपना', इस कारण ज्वेरेव ने मांगी 'माफी'
फेडरर को हराने वाले जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव
लंदन:

जर्मनी के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए एटीपी फाइनल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.रिपोर्ट के अनुसार, एकल वर्ग के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नम्बर-5 ज्वेरेव ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर को मात दी. और इसी के साथ ही रोजर फेडरर का इस टूर्नामेंट में बड़ा इतिहास रचने का सपना टूट गया. 

ज्वेरेव ने फेडरर को 7-5, 7-6 (5) से मात देकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की है. अब उनका मुकाबला अब फाइनल में सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से होगा. बहरहाल, सेमीफाइनल में फेडरर और ज्वेरेव के बीच  जमकर संघर्ष देखने को मिला, लेकिन आखिरी में जर्मनी के ज्वेरेव फेडरर को मात देने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़े: TENNIS: भारतीय प्रांजला यादलापल्ली का पहली बार डब्ल्यूटीए के मुख्य दौर में प्रवेश

अपनी जीत के बाद ज्वेरेव ने कहा कि मैं टाईब्रेक में खड़ी हुई स्थिति के लिए माफी मांगता हूं. बॉल ब्वॉय ने बॉल गिरा दी थी और यह नियम में है कि हमें उस अंक को फिर से खेलना पड़ता है. 

VIDEO: जब सेरेना विलियम्स ने पिछले साल सेरेना विलियम्स ने अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. 

फेडरर की हार से दुखी दर्शकों ने ज्वेरेव की काफी हूटिंग की. ज्वेरेव ने कहा कि मैं इस पूरी स्थिति से बेहद निराश हूं, क्योंकि मैं इस मैच का अंत इस प्रकार नहीं चाहता था. बता दें कि ज्वेरेव साल 1996 के बाद से इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले जर्मनी के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: