TENNIS: भारतीय प्रांजला यादलापल्ली का पहली बार डब्ल्यूटीए के मुख्य दौर में प्रवेश

TENNIS: भारतीय प्रांजला यादलापल्ली का पहली बार डब्ल्यूटीए के मुख्य दौर में प्रवेश

प्रांजला यादलापल्ली

खास बातें

  • सीधे सेटों में जीतें प्रांजला
  • भारत की नंबर-3 खिलाड़ी हैं प्रांजला
  • मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाली चौथी भारतीय खिलाड़ी
मुंबई:

भारत की नंबर तीन प्रांजला यादलापल्ली ने रविवार को अपने करियर में पहली बार किसी डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में प्रवेश किया. प्रांजला ने 125,000 डॉलर इनामी मुंबई ओपन के दूसरे और अंतिम क्वालीफाइंग मैच में जॉर्जिया की ओकसाना कलाशिनिकोवा को 6-4, 6-3 से हराकर मुख्य ड्रा में जगह बनाई. यह मैच एक घंटे 15 मिनट तक चला

प्रांजला मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाली चौथी भारतीय खिलाड़ी हैं. अंकिता रैना को सीधा प्रवेश मिला था. जबकि करमन कौर थांडी और रूतुजा भोंसले को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया था. 

यह भी पढ़ें: TENNIS RANKING: राफेल नडाल और सिमोना हालेप नंबर-1 पायदान पर कायम​


प्रांजला और ओकसान के बीच खेला गया मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ. और भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से प्रतिद्वंद्वी पर हावी होकर खेलीं. प्रांजला ने मैच में किसी भी दौरान ओकसाना को अपने ऊपर दबाव नहीं बनाने दिया. हालांकि, पहले सेट में स्कोर 6-4 तक जरूर पहुंचा, लेकिन अगले सेट में ओकसाना ने जल्द ही हथियार डाल दिए. 

VIDEO: जब पिछले साल वीनस को हराकर सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत की एक और खिलाड़ी महक जैन हालांकि जापान हिरोका कुवाता से 3-6, 4-6 से हारकर बाहर हो गई