राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) 1 रन, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|

14.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|


14.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

14.4 ओवर (1 रन) आउट!!! स्टंप आउट!!! चेन्नई को लगा तीसरा झटका| राहुल तेवतिया ने किया अपना तीसरा शिकार| अभी तब धोनी की सेना के तीनों बल्लेबाजों को अपने जाल में तेवतिया जी ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया हैं| मोईन अली 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए मोईन क्रीज़ के आगे आकर गेंद को बड़ा हिट लगाना चाहते थे| जिसको देखते हुए गेंदबाज़ ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को डाला| जिसको बल्लेबाज़ खेलने में चुके| बॉल सीधे कीपर के हाथ में गई जहाँ से संजू सैमसन ने कोई गलती नहीं करते हुए गेंद को स्टंप्स पर लगाया| 114/3 चेन्नई|

14.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

14.2 ओवर (6 रन) छक्का! दो गेंद दो बिगी!! इस बार साईट स्क्रीन के ठीक पीछे जाकर गिरी गेंद| लगातार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए रुतुराज और बड़े शॉट्स में उसे बदलते हुए|

14.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन ड्राइव वो भी एक्स्ट्रा कवर्स के ऊपर से| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़, किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद|

टाइम आउट का हुआ समय! 14 के बाद 100/2, अब बस 6 ओवर शेष, आखिर कितने रन बन पायेंगे? 

13.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

13.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

13.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड ने अपने इंडियन टी20 लीग का 7वां अर्धशतक पूरा किया| साथ ही चेन्नई टीम का 100 भी पूरा हुआ| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

13.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

13.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मोईन अली ने आगे आकर लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिल गया|

13.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

12.5 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में गेंद को स्वीप करते हुए 2 रन लिया|

12.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली|

12.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

12.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

12.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

11.6 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए 2 रन लिया|

11.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

11.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.3 ओवर (4 रन) चौका! खूबसूरत ड्राइव! इनसाइड आउट शॉट और गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|

11.3 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

11.2 ओवर (2 रन) विएत लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ स्वीप कर दिया जहाँ से सकरिया द्वारा बॉल को रोका गया| दो ही रन मिले|

11.1 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

10.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, मिड विकेट की दिशा में खेला|

10.4 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|

10.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा इस बार, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

10.2 ओवर (4 रन) इनसाइड आउट!! ओवर कवर्स!! गैप में गई गेंद, पीछे कोई फील्डर नहीं जिसकी वजह से एक चौका मिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) गुगली!! बैकफुट से कवर्स की तरफ पंच किया, कोई रन नहीं हुआ|

मैच रिपोर्ट