चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

4.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेला, एक रन मिला|


4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

4.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर फाफ के बल्ले से आती हुई| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को आगे आकर शॉट खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से मिला चार रन|

4.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| फील्डर ने गेंद को पकड़ने का किया प्रयास लेकिन बॉल तेज़ी से टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

3.6 ओवर (1 रन) पॉइंट पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका ही बन पाया| 4 के बाद 25/0 चेन्नई|

3.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को खेला जहाँ से गैप हासिल नहीं हुआ|

3.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

3.3 ओवर (1 रन) फुल बॉल, कवर्स की दिशा में उसे ड्राइव किया लेकिन डीप में इस शॉट के लिए फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा|

3.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से धीमी गति की गेंद को पुश करते हुए सिंगल हासिल किया|

3.1 ओवर (1 रन) अच्छा फ्लिक शॉट!! फील्डर ने मिड विकेट पर डाईव लगाई घेरे के अंदर, हाफ स्टॉप हुआ, एक रन मिला|

2.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर गेंद को पंच किया| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई गेंद, रन का मौका नहीं बन पाया|

2.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका! कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और कीपर और स्लिप के बीच खाली स्थान से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

2.3 ओवर (1 रन) बैकफुट से इस गेंद को बल्लेबाज़ ने पंच किया| फील्डर से उसे रोकना चाहा लेकिन असफल रहे| एक रन मिला|

2.2 ओवर (2 रन) हाफ़ मौका यहाँ पर कैच पकड़ने का जिसको इस लेवल पर पकड़ना चाहिए था| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाफ़ ने लेग साइड की ओर पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद जिन्होंने अपने आए की ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ने का प्रयास किया| गेंद एक टप्पा खाकर उनके नीचे से निकलकर गई, बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया|

2.1 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 12/0 चेन्नई|

1.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

1.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

1.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला, फील्डर से दूर रही गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

1.2 ओवर (0 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ पर गेंद को ड्राइव कर दिया लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

दूसरे छोर से चेतन सकरिया आये हैं..

0.6 ओवर (4 रन) चार के साथ ओवर शुरू, चार के साथ हुई समाप्त!! शानदार बैकफुट पंच!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल| गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

0.5 ओवर (2 रन) शॉटपिच गेंद को थर्ड मैन की ओर गेंद को खेलकर 2 रन लिया|

0.4 ओवर (0 रन) शानदार फील्डिंग पॉइंट पर खड़े फील्डर के द्वारा देखने को मिली| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर गाइड किया| फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका, रन नहीं हो सका|

0.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

0.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर अपना खाता ऋतुराज गायकवाड ने बाउंड्री लगाकर खोला| आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

दोनों ही फील्ड अम्पायरों के साथ राजस्थान की टीम गेंदबाजी करने मैदान पर उतर चुकी है| चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस के कन्धो पर होगा| जबकि राजस्थान के लिए पहला ओवर लेकर आकाश सिंह तैयार... 

संजू सैमसन ने टॉस पर कहा कि हम इस विकेट पर पहले फील्डिंग करना चाहेंगे। हमारे पास जो अनुभव है उससे लक्ष्य का पीछा करना आसान है। पिछले दो-तीन साल से हमेशा ऐसा ही रहा है। आगे कहा कि मैं चाहूंगा कि हर कोई कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करे। जाते जाते ये भी कहा कि हमने चार बदलाव किए हैं।

धोनी ने टॉस पर बात करते हुए कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना पसंद करते क्योंकि यहां की विकेट वही रहेगी| हम एक ऐसी टीम हैं जो हैं जो ज्यादा बदलाव नहीं करते हैं। टीम में बदलाव पर कहा कि सैम ब्रावो के स्थान पर जबकि आसिफ दीपक की जगह खेल रहे हैं। हम एक के बाद एक मैच खेल रहे हैं, इसलिए खिलाड़ियों को तरोताजा रखना जरूरी है। उन्हें आराम देना बेहतर है।

(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, जोश हेजलवुड

(playing 11 ) राजस्थान (प्लेइंग इलेवन) - एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दूबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, मयंक मार्कंडे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान

राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

वैसे तो चेन्नई अपने मुकाबलों में ज्यादा बदलाव करते दिखती नहीं है लेकिन हो सकता है कि आज कुछ खिलाड़ियों को विश्राम देते हुए युवाओं को मौका दिया जाए| दूसरी ओर राजस्थान में देखना दिलचस्प होगा कि कुछ बदलाव होते हैं या नहीं| संजू सैमसन अपने बल्ले की आगे को जारी रखना चाहेंगे वहीँ आउट ऑफ़ फॉर्म लियाम लिविंगस्टन की जगह क्या आज डेविड मिलर को मौका मिलता है ये भी देखना अहम होगा| तो बस अबसे कुछ ही देर में शुरू होगा ये महा मुकाबला, बने रहिये हमारे साथ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के  एक और डबल हेडर मुकाबले में जहाँ चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला जाना है| एक तरह राजस्थान अपने मान सम्मान के लिए आज मैदान पर उतरेगी तो दूसरी तरफ धोनी चाहेंगे कि दो और अंक हासिल करते हुए पहले पायदान से पूरी तरह से चिपक जाया जाए|