चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| स्क्वायर लेग पर इस गेंद को पुल किया, फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिल पाया| 63/2 चेन्नई|

9.5 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|


9.4 ओवर (0 रन) बढ़िया गेंदबाजी मोईन अली के खिलाफ| बाउंसर डाली गई थी ये गेंद उनके लिए| संपर्क नहीं हुआ|

9.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

9.2 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ पुल कर दिया| फील्डर वहाँपर तैनात, एक ही रन मिला|

9.1 ओवर (0 रन) बैकफुट पंच कवर्स की तरफ| फील्डर वहां हैं तैनात, कोई रन नहीं|

8.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति, कवर्स की दिशा में खेला, कोई रन नहीं हुआ| 59/2 चेन्नई|

8.5 ओवर (1 रन) बैकफुट से ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

8.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.3 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!! आउट ऑफ़ फॉर्म रैना महज़ 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| तेवतिया के खाते में दूसरी सफलता, पहले फाफ और अब रैना| लेग स्पिन थी गेंद जिसे मिड विकेट की दिशा में स्लॉग किया| हवा में गई गेंद और सीधा फील्डर की गोद में चली गई| एक और खराब पारी जिसकी उम्मीद रैना से नहीं थी| लेकिन राजस्थान इसे दोनों हाथों से कबूल करेगी| 57/2 चेन्नई|

8.2 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

8.1 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई शुरुआत!! लेग साइड पर पुल लगाया, गैप मिला और एक बढ़िया बाउंड्री मिड विकेट पर हासिल हुई|

7.6 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

7.5 ओवर (1 रन) 1 रन, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला, फील्डर तैनात, रन नहीं हुआ|

7.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को कट करते हुए सिंगल हासिल किया|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

7.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई शुरुआत| मिड विकेट की दिशा में खेला|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ रैना ने खोला अपना खाता| फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

सुरेश रैना अगले बल्लेबाज़...

6.5 ओवर (0 रन) आउट!! स्टम्प! 25 रन बनाकर फाफ लौट गए पवेलियन| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए आगे आये और बड़े शॉट के लिए गए| टर्न से पूरी तरह से बीट हुए वहां पर जिसकी वजह से कीपर के पास गई गेंद और स्टम्पिंग का मौका बन गया| अच्छी बल्लेबाज़ी करते दिख रहे थे फाफ लेकिन यहाँ पर लेग स्पिन से गच्छा खा गए| 47/1 चेन्नई|

6.4 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| मिड विकेट की तरफ पुल किया, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा|

6.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

6.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ पर ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया|

6.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 44 बिना किसी नुकसान के चेन्नई| फ़िलहाल मैदान में धोनी एंड कंपनी के दोनों सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस क्रीज़ पर टिके हुए हैं| राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को होगी पहले विकेट की तलाश...

5.6 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

रन लेने के दौरान फाफ़ गेंदबाज़ से टकराए, जिसके बाद फ़िजियो मैदान पर आए...

5.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन पूरा किया| इसी बीच रनिंग करते हुए फाफ़ गेंदबाज़ में टकराए और उन्हें सर में चोट लग गई| फ़िजियो मैदान पर आते हुए नज़र आए|

5.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! फाफ़ के बल्ले से आती हुई एक बड़ी हिट| ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद मिड ऑन की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|

5.3 ओवर (1 रन) मिस्फील्ड, कवर्स की दिशा में फील्डर द्वारा जहाँ से एक रन मिल गया|

5.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) पंच किया ऑफ़ साइड पर गेंद को जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

मैच रिपोर्ट