भारत बनाम हॉन्गकॉन्ग लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम हॉन्गकॉन्ग लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम हॉन्गकॉन्ग लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का मन बनाया| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और पैड्स को जा लगी| रन का मौका नहीं मिल सका| 10 ओवर के बाद 65/2 होंगकोंग, जीत के लिए 60 गेंदों पर 128 रनों की दरकार|

9.5 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|


9.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

9.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

9.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर शाह ने लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को मोड़कर सिंगल लिया|

9.2 ओवर (1 रन) छोटी डाली गई गेंद पर हयात ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| एक टप्पा खाकर बॉल फील्डर के हाथ में गई| एक रन मिल गया|

9.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

8.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

8.5 ओवर (1 रन) हयात ने ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पुश किया और एक रन हासिल कर लिया|

8.4 ओवर (1 रन) आगे की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन मिल गया|

8.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

8.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी|

7.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

7.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

7.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

7.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद|

7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ चहल के कसे हुए ओवर की हुई समाप्ति| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 54/2 होंगकोंग|

6.5 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को स्वीप किया और सिंगल से काम चलाया|

6.4 ओवर (0 रन) एक और बार चहल ने अपनी गुगली से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चकमा दे दिया| कोई रन नहीं होगा|

6.3 ओवर (0 रन) गुगली! प्ले एंड मिस! डिफेंड करने गए लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

6.2 ओवर (0 रन) इस बार पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

6.1 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

5.6 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!!! एक बड़ा झटका होंगकोंग की टीम को लगता हुआ!! निजाकत खान 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| फ्री हिट गेंद पर रन आउट हुए बल्लेबाज़, ख़ुद से काफ़ी निराश दिखाई दिए!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर पुश किया| एक टप्पा खाकर गेंद फील्डर के पास गई| इसी बीच निजाकत रन लेने क्रीज़ से बाहर आए| बाबर हयात ने रन लेने से नकारा| निजाकत वापस क्रीज़ की ओर पलटे| इसी बीच सर जडेजा ने गेंद को पकड़कर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंद सीधा स्टंप पर जा लगी| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद जब स्टंप्स पर लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ के बाहर रह गए थे| आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 51/2 होंगकोंग| भारत vs हॉन्गकॉन्ग: Match 4: WICKET! Nizakat Khan run out (Ravindra Jadeja) 10 (12b, 1x4, 0x6). HK 51/2 (6.0 Ov). Target: 193; RRR: 10.14

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 51/2 होंगकोंग, लक्ष्य से अभी भी 142 रन दूर| एक समझदारी भरी शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर होंगकोंग के दो दिग्गज बल्लेबाजों द्वारा लेकिन इसी बीच यासीम का एक बहुमूल्य विकेट भी गंवा दिया है और फिर कप्तान भी जडेजा की एक डायरेक्ट हिट का शिकार बन गए| बाबर हयात पूरी तरह से आक्रामक रुख अपनाकर खेल रहे हैं| गेंद और बल्ले के बीच एक बढ़िया जंग देखने को मिल रही है हमें यहाँ पर| मुकाबला अभी भी पूरी तरह से रोमांचक बना हुआ है|

5.6 ओवर (2 रन) एक और नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

5.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

5.4 ओवर (4 रन) चौका! इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| निजाकत पूरी तरह से अर्शदीप को आड़े हाथ लेते हुए| क्लासिकल बल्लेबाज़ी देखने को मिल रही है| एक भी ग़लत शॉट नहीं लगाया गया जो कि काफी अच्छी बात है| भारत vs हॉन्गकॉन्ग: Match 4: Nizakat Khan hits Arshdeep Singh for a 4! HK 48/1 (5.4 Ov). Target: 193; RRR: 10.12

5.3 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट लेकिन आसानी से क्रीज़ में आ गए थे बाबर हयात!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेलकर एक रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल स्टंप्स पर जा लगी लेकिन बल्लेबाज़ क्रीज़ के अंदर आ गए थे| एक रन मिल गया यहाँ पर|

5.2 ओवर (4 रन) चौका!!! बाबर हयात फ्री हिट का पूरा फ़ायदा उठाते हुए!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेला| गैप में गई बॉल फील्डर रोहित उनके पीछे भागे लेकिन सीमा रेखा के पार जाने से बॉल को नही रोक सके| भारत vs हॉन्गकॉन्ग: Match 4: Babar Hayat hits Arshdeep Singh for a 4! HK 43/1 (5.2 Ov). Target: 193; RRR: 10.23

5.2 ओवर (1 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाना चाहा| बल्ले पकार नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (4 रन) चौका!!! बाबर हयात के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| भारत vs हॉन्गकॉन्ग: Match 4: Babar Hayat hits Arshdeep Singh for a 4! HK 38/1 (5.1 Ov). Target: 193; RRR: 10.45

मैच रिपोर्ट