विज्ञापन
Story ProgressBack

गोल्ड जीतने से भी खुश नहीं है नीरज चोपड़ा, जानें किस बात की है कसक

Neeraj Chopra won gold medal: नीरज चोपड़ा फिर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे लेकिन उस तरह से नहीं जैसा वह चाहते थे और उन्हें इसे स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है.

Read Time: 2 mins
गोल्ड जीतने से भी खुश नहीं है नीरज चोपड़ा, जानें किस बात की है कसक
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra won gold medal: ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने फिर स्वर्ण पदक जीता लेकिन उस तरह से नहीं जैसा वह चाहते थे और उन्हें इसे स्वीकार करने में कोई झिझक भी नहीं थी. 3 साल में पहली बार भारत में प्रतिस्पर्धा करते हुए विश्व चैम्पियन भाला फेंक एथलीट ने बुधवार (15 मई) को यहां फेडरेशन कप में 82.27 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता.

चोपड़ा ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन पर कहा, ‘‘मुझे लगा कि मैं यहां प्रतिस्पर्धा कर सकता हूं और यह अच्छी रही. हालांकि थ्रो के बारे में बात नहीं करते, यह वैसा नहीं था जैसा मैं चाहता था.'' दोहा डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहने के बाद अपनी स्पर्धा की संध्या पर यहां पहुंचा यह 26 वर्षीय सुपरस्टार तीन दौर के बाद दूसरे स्थान पर रहा.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘प्रतियोगिता काफी अच्छी थी और मौसम भी गर्म था. शुरू से ही मैं सोच रहा था कि अगर मुझे अच्छा लगेगा तो मैं उसी के अनुसार प्रयास करूंगा. मैं दोहा में खेलने के बाद यहां आया था और उबरने के लिए ज्यादा समय नहीं था और यात्रा भी करनी थी. मुझे इतना अच्छा भी महसूस नहीं हो रहा था.''

चोपड़ा ने कहा, ‘‘मैंने इसके अनुसार ही अपने प्रयास किये और केवल 4 थ्रो ही किये क्योंकि मुझे चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक प्रतियोगिता में 28 मई को प्रतिस्पर्धा करनी है. इसके लिए उबरने के लिए लगभग 10 दिन होंगे.''

उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय के बाद इस तरह के मौसम में आया हूं. प्रतियोगिता में जो आनंद आता है, वो नहीं था. मुझे लग रहा था कि परिस्थितियां उतनी अच्छी नहीं हैं, इसलिए मैंने चौथे थ्रो के बाद रुकने का फैसला किया.''

यह भी पढ़ें- Federation Cup: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, तीन साल बाद उतरे थे घरेलू ट्रैक पर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Federation Cup: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, तीन साल बाद उतरे थे घरेलू ट्रैक पर
गोल्ड जीतने से भी खुश नहीं है नीरज चोपड़ा, जानें किस बात की है कसक
Who is Kimia Alizadeh Made history becoming the first Iranian woman to win an Olympic medal back in 2016, now represent Bulgaria
Next Article
जानिए कौन हैं कीमिया अलीज़ादेह, कभी ईरान के लिए ओलंपिक में मेडल जीतकर रचा था इतिहास, अब करेंगी बुल्गारिया का प्रतिनिधित्व
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;