भारत बनाम हॉन्गकॉन्ग लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम हॉन्गकॉन्ग लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम हॉन्गकॉन्ग लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पॉइंट की ओर गेंद को कट किया, फील्डर वहां मौजूद| 34/1 होंगकोंग| एक अच्छी शुरुआत|

4.5 ओवर (1 रन) बढ़िया फील्डिंग मिड ऑन पर भुवि द्वारा| अपने दायें ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया| सामने की तरफ पटकी हुई गेंद पर खेला गया था पुल शॉट जिसे भुवि ने एक रन में तब्दील कर दिया|


4.4 ओवर (4 रन) चौका! एक और बढ़िया शॉट!! इस बार ऊपर की गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा| गैप था जिस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| आक्रामक रुख अपनाते हुए बाबर| भारत vs हॉन्गकॉन्ग: Match 4: Babar Hayat hits Avesh Khan for a 4! HK 33/1 (4.4 Ov). Target: 193; RRR: 10.43

4.3 ओवर (6 रन) छक्का! बाबर का ये ट्रेड मार्क शॉट है!! बिलकुल सामने की तरफ| लेंथ गेंद को ताक़त के साथ साईट स्क्रीन के ऊपर से मारा और छह रन बटोर लिए| भारत vs हॉन्गकॉन्ग: Match 4: It's a SIX! Babar Hayat hits Avesh Khan. HK 29/1 (4.3 Ov). Target: 193; RRR: 10.58

4.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! सामने की तरफ बड़े शॉट के लिए गए लेकिन संपर्क नहीं हो सका|

4.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!! लेग साइड पर गई पैड्स से लगने के बाद गेंद जहाँ से रन भाग लिया गया|

3.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ जड्डू के ओवर की हुई समाप्ति| गेंद को बैकफुट से कवर्स की दिशा में पंच किया और गैप से दो रन ले लिया|

3.5 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

3.4 ओवर (0 रन) इस बार मिड ऑन की दिशा में खेला गेंद को लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

3.3 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

3.2 ओवर (0 रन) शार्प टर्न!! बीट हुए बल्लेबाज़! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

3.1 ओवर (0 रन) टर्न हुई गेंद को लेग साइड पर खेला लेकिन गैप में नहीं रख पाए| कोई रन नहीं हुआ|

2.6 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी भुवि द्वारा| नकल बॉल से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!! बाहर का झन्नाटेदार शॉट छह रन के लिए!! बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का| सामने की तरफ मारा, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| भारत vs हॉन्गकॉन्ग: Match 4: It's a SIX! Babar Hayat hits Bhuvneshwar Kumar. HK 19/1 (2.5 Ov). Target: 193; RRR: 10.14

2.4 ओवर (0 रन) शानदार इनस्विंगर से बल्लेबाज़ को छका दिया| पड़कर अंदर आई गेंद जिसे परख नहीं पाए और पैड्स पर खा बैठे गेंद| हाईट की वजह से बच गए बल्लेबाज़|

2.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

2.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

2.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन निकाला|

बाबर हयात बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! अर्शदीप की बाउंसर से मुर्तज़ा की पारी का हुआ अंत| 9 रन बनाकर लौटे पवेलियन| बाउंसर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ को पुल लगाने पर मजबूर किया| गति और उछाल से चकमा दिया| बल्ले के उपरी भाग पर लगकर फाइन लेग बाउंड्री की तरफ गई गेंद जहाँ से फील्डर आवेश गेंद के नीचे आये और एक आसान सा कैच लपक लिया| अपने इस शॉट से काफी निराश दिखे यासीम| 12/1 होंगकोंग, लक्ष्य से 181 रन दूर| भारत vs हॉन्गकॉन्ग: Match 4: WICKET! Yasim Murtaza c Avesh Khan b Arshdeep Singh 9 (9b, 2x4, 0x6). HK 12/1 (2.0 Ov). Target: 193; RRR: 10.06

1.5 ओवर (4 रन) चौका! पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट फील्डर के ऊपर से खेल दिया| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| भारत vs हॉन्गकॉन्ग: Match 4: Yasim Murtaza hits Arshdeep Singh for a 4! HK 12/0 (1.5 Ov). Target: 193; RRR: 9.96

1.4 ओवर (0 रन) इस बार रन नहीं मिल पायेगा| बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन फील्डर की तरफ|

1.3 ओवर (4 रन) चौका! लीडिंग एज और बाउंड्री हासिल हुई| इस रन चेज़ की पहली| अपनी आउटस्विंगर से पूरी तरह से बल्लेबाज़ को खोलकर रख दिया था| एज लेकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से निकल गई बॉल सीमा रेखा की ओर| लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद कर बैठे थे मुर्तज़ा| भारत vs हॉन्गकॉन्ग: Match 4: Yasim Murtaza hits Arshdeep Singh for a 4! HK 8/0 (1.3 Ov). Target: 193; RRR: 10.00

1.2 ओवर (0 रन) पहली बाहर तो इस बार लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ बॉल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन नहीं हो सका|

दूसरे छोर से गेंद लेकर अर्शदीप आये हैं...

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स की गेंद को ऑन साइड पर फ्लिक करते हुए रन बटोर| 4 रन पहले ओवर से आये|

0.5 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! कोई रन नहीं|

0.4 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और बल्लेबाज़ ने उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

0.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

0.2 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ निजाकत ला खाता खुला| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया| राहुल द्वारा चेज़ की गई और बल्लेबाजों द्वारा दो रन हासिल किया गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा|