
ब्राजील के रहने वाले कोच रोजेरियो मिकेल ने कहा है कि भारतीय फुटबाल टीम का मुख्य कोच बनने के लिए वह अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, स्टीफेन कांस्टेनटाइन के जनवरी में इस्तीफा देने के बाद से अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) नए मुख्य कोच की तलाश कर रहा है.
#Brazilian coach #RogerioMicale has said that he is in talks with #Indian officials about the #Asian country's vacant national team manager's role.
— IANS Tweets (@ians_india) April 28, 2019
Photo: IANS pic.twitter.com/56t8j4MWOd
मिकेल ने शनिवार को कहा कि वह मई की शुरुआत में भारत आएंगे और एआईएफएफ के साथ-साथ कम से कम एक शीर्ष क्लब से भी बात करेंगे. मिकेल ने कहा, "मैं वहां जाऊंगा और सिर्फ इसके (राष्ट्रीय कोच बनने के) बारे में ही नहीं बल्कि अन्य उपलब्ध मौकों पर भी ध्यान दूंगा. देखते हैं कि आने वाले दिनों में क्या दिलचस्प परिणाम मिलते हैं"
यह भी पढ़ें: FOOTBALL: बार्सिलोना ने 26वीं बार जीता स्पेनिश लीग का खिताब, लियोनेल मेसी का स्पेशल रिकॉर्ड
उन्होंने ब्राजील की फुटबाल टीम को 2016 रियो ओलिंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया था और अपने देश के दूसरे स्तर की लीग के क्लब से अलग होने के बाद से नौकरी की तलाश में हैं.
VIDEO: जब पिछले साल फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर वर्ल्ड कप जीता.
एआईएफएफ कोच के पद के लिए सैम एलरडाइस, स्वेन-गोरान एरिक्सन ओर रेयमोंड डोमेनेच जैसे बड़े नामों पर भी विचार कर रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं