इस वजह से नेमार के खिलाफ रेप के आरोप वापस लिए गए

इस वजह से नेमार के खिलाफ रेप के आरोप वापस लिए गए

नेमार की फाइल फोटो

साउ पाउलो:

ब्राजीलियाई फर्यादी ने स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार के खिलाफ लगाए गए रेप के आरोपों को वापस लेने का फैसला किया है. रिपोटर्स के मुताबिक, अभियोक्ता यह बात सुनिश्चित नहीं कर सका कि उस यौन प्रक्रिया में जबरदस्ती या हिंसा हुई थी. हालांकि यह सहमति से बनाए गए संबंधों का मामला लगता है। 

यह भी पढ़ें: लियोनेल मेसी को पिछले सीजन में कही इस बात का नहीं है कोई पछतावा

ब्राजील के स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार पर उनके देश की ही एक महिला मॉडल नाजिला त्रिनिदादे ने पेरिस के होटल के कमरे में रेप का आरोप लगाया था. 27 साल के नेमार ने कहा था कि जो कुछ हुआ था वो आम सहमति से हुआ था. 


यह भी पढ़ें: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी पर लगा तीन महीने का प्रतिबंध, यह है वजह

इस मामले ने पूरे विश्व में तूल पकड़ा था. मॉडल ने कहा था कि नेमार और वो सोशल मीडिया पर मिले थे. एक अभियोक्ता इस्तेफानिया पाउलिन ने संवाददाताओं से कहा, "यह प्रेमसंबंधी मामला है. 

VIDEO:  जानिए कि धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटर क्या सोचते हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा कि जो साबित नहीं हो सका वो यह है कि यौन प्रक्रिया के दौरान हिंसा हुई थी"