ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर पुश करते हुए एक रन ले लिया|

9.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|


9.4 ओवर (0 रन) इस बार फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई| रन नहीं हो सका|

9.3 ओवर (0 रन) ओह!! प्ले एंड मिस!! ये क्या करने गए थे रज़ा| टहलते हुए शॉट खेलना चाहते थे लेकिन स्विंग से चकमा खा गए| बाल-बाल बचे कि बाहरी किनारा नहीं लगा| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ|

सिकंदर रज़ा होंगे अगले बल्लेबाज़? जी हाँ उन्हीं को भेजा गया है...

9.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! तीसरा झटका मेज़बान टीम को यहाँ पर लगता हुआ!!! इस दफ़ा मोहम्मद सिराज के हाथ लगी विकेट| शॉन विलियम्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई सीधा स्लिप की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद शिखर धवन जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए कैच पकड़ा| 31/3 जिम्बाब्वे| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 1st ODI: WICKET! Sean Williams c Shikhar Dhawan b Mohammed Siraj 1 (3b, 0x4, 0x6). ZIM 31/3 (9.2 Ov). CRR: 3.32

9.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

8.6 ओवर (3 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल राहुल उनके पीछे भागे और गेंद को पकड़ने में कामयाब हुए| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से तीन रन ले लिया|

8.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|

8.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

8.2 ओवर (0 रन) पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| अंदरूनी किनारे ने बचा लिया यहाँ पर| पैड्स से लगकर ऑन साइड पर गई गेंद| इनस्विंगर गेंद से चकमा खा गये थे बल्लेबाज़| राहुल ने रिव्यु का सोचा लेकिन लिया नहीं| रिप्ले में देखने पर पता चला कि बल्ले का किनारा लग गया था|

अब कौन आएगा? शॉन विलियम्स को भेजा गया है...

8.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दीपक चाहर के हाथ लगती हुई दूसरी सफ़लता| जिम्बाब्वे टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ भी अब पवेलियन की ओर लौटते हुए| ताड़ीवानाशे मरूमानी 8 रन बनाकर चलते बने| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की आउटस्विंग गेंद पर बल्लेबाज़ ने ड्राइव करने का प्रयास किया| स्विंग से चकमा खाए और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधा कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से संजू सैमसन ने कोई गलती नहीं करते हुए आसान सा कैच पकड़ा| 26/2 जिम्बाब्वे| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 1st ODI: WICKET! Tadiwanashe Marumani c Sanju Samson b Deepak Chahar 8 (22b, 1x4, 0x6). ZIM 26/2 (8.1 Ov). CRR: 3.18

7.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

7.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

7.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

7.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बाहर की गेंद को बिना खेले जाने दिया|

7.1 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|

6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| शार्प बाउंसर! बल्लेबाज़ डक करते नज़र आये|

6.5 ओवर (1 रन) बेहतरीन इनस्विंगर!! बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला| सिंगल के साथ पहली ही गेंद पर अपना खाता खोला|

वेस्ले मधेवीरे अगले बल्लेबाज़...

6.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! जिम्बाब्वे को लगा पहला बड़ा झटका!!! दीपक चाहर के हाथ लगी पहली विकेट| इनोसेंट काया 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद अतिरिक्त उछाल और आउटस्विंग होती बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा कीपर की ओर हवा में गई जहाँ से कीपर संजू सैमसन ने अपने दाँए ओर डाईव लगाई और गेंद को पकड़ने का प्रयास किया| गेंद पहली बार में हाथ से निकल गई थी लेकिन संजू ने दूसरी बारी में बॉल को लपक लिया| निराश होकर बल्लेबाज़ पवेलियन की ओर लौटे| 25/1 जिम्बाब्वे| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 1st ODI: WICKET! Innocent Kaia c Sanju Samson b Deepak Chahar 4 (20b, 0x4, 0x6). ZIM 25/1 (6.4 Ov). CRR: 3.75

6.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

6.2 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

6.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

5.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

5.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| फील्डर उसके पीछे भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन ले लिया|

5.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

5.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

5.2 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डक करना सही समझा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

मैच रिपोर्ट