ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

ज़िम्बाब्वे बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|

4.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|


4.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ताड़ीवानाशे मरूमानी के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर ड्राइव किया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा सीमा रेखा के पार गई चार रनों के लिए| ज़िम्बाब्वे vs भारत: 1st ODI: Tadiwanashe Marumani hits Deepak Chahar for a 4! ZIM 22/0 (4.3 Ov). CRR: 4.89

4.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

4.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

3.6 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

3.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बढ़िया ढंग से छोड़ा| कोई रन नहीं होगा इस गेंद पर|

3.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! लेंथ गेंद को ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन बॉल की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे| गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया|

2.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! भारत का रिव्यु हुआ बेकार!!! शानदार इनस्विन्गिंग यॉर्कर गेंद| बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर गई| लेग साइड की ओर फ्लिक शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले और गेंद का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल सीधा जूतों को जा लगी| गेंदबाज़ के साथ कीपर ने किया एलबीडबल्यू की अपील जिसे अम्पायर ने नकारा| भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद लेग स्टंप्स को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

2.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.5 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया| गैप में गई बॉल जहाँ से दो रन मिल गया|

2.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

2.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

2.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|

2.2 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर की गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा| कोई रन नहीं|

1.6 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

1.6 ओवर (5 रन) वाइड!! इसी के साथ बाई के रूप में चौका भी मिला| यानी इस गेंद पर आये 5 रन| दिशा से भटक गए सिराज| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक शॉट लगाने गए बल्लेबाज़| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर के दाँए तरफ से सीधा फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई बॉल चार रनों के लिए|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

1.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा लेकिन थाई पैड्स पर बॉल को खा बैठे|

1.2 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

1.1 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

दूसरे छोर से गेंद लेकर कौन आएगा? मोहम्मद सिराज को बुलाया गया है...

0.6 ओवर (4 रन) चौका!! लेग बाई के रूप में मिला रन| लेग स्टंप पर डाली गई इनस्विंग गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले और गेंद में कोई संपर्क नहीं हुआ| बॉल पैड्स को लगकर कीपर के बाँए ओर से गई फाइन लेग बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए| लेग बाई के रूप में आई बाउंड्री|

0.5 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद पर बल्लेबाज़ बैक फुट से फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधा थाई पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से एक रन लेग बाई के रूप में आया|

0.4 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

0.3 ओवर (1 रन) पहला रन यहाँ पर बोर्ड पर लग गया है| बल्लेबाज़ को मिली होगी राहत| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया| एक रन मिल गया|

0.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! विकेट लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारतीय टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि जिम्बाब्वे के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार ताड़ीवानाशे मारुमानी और इनोसेंट काइया के कन्धों पर होगा| वहीँ मेहमान टीम के लिए पहला ओवर लेकर दीपक चाहर तैयार...

(playing 11 ) जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन) - ताड़ीवानाशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेट कीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हूडा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

ज़िम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करने को देख रहे थे| विकेट अच्छी लग रही है और अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करनी होगी| हाँ हमें पहला एक घंटा ध्यान से खेलना होगा| हमें शुरुआत में एक अच्छी साझेदारी की दरकार होगी ताकि बाद में बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें|

टॉस जीतकर बात करने आए भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| ये एक अच्छी विकेट है गेंदबाज़ी के लिए जिसका फ़ायदा हम पहले घंटे में उठाना चाहेंगे| आगे राहुल ने बोला कि दीपक चाहर एक लंबे समय के बाद चोट से उभरे हैं और टीम में वापिस आये हैं| जाते-जाते राहुल ने कहा कि हमें दीपक चाहर से बेहतर खेल की उम्मीद है|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टॉस –  भारत ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|